scorecardresearch
 

ये हैं 'हिंदुत्व' की ऑनलाइन आर्मी के सबसे बड़े कमांडर

वे आपके दफ्तर के किसी क्यूबिकल या क्लासरूम की बगल वाली बेंच पर बैठे हो सकते हैं. राह चलते आप उन चेहरों से टकरा सकते हैं. दोस्तों की किसी पार्टी में वह आपको अपने स्मार्टफोन के साथ व्यस्त नजर आ सकते हैं. उनकी यह पहचान जगजाहिर भी हो सकती है और नहीं भी. वे 'इंटरनेट हिंदू' हैं.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी

वे आपके दफ्तर के किसी क्यूबिकल या क्लासरूम की बगल वाली बेंच पर बैठे हो सकते हैं. राह चलते आप उन चेहरों से टकरा सकते हैं. दोस्तों की किसी पार्टी में वह आपको अपने स्मार्टफोन के साथ व्यस्त नजर आ सकते हैं. उनकी यह पहचान जगजाहिर भी हो सकती है और नहीं भी. वे 'इंटरनेट हिंदू' हैं.

Advertisement

'इंटरनेट हिंदू'? आखिर यह क्या बला है? कभी गालियों की उग्र और अशालीन भाषा में बात करता, कभी उसकी जुबान से निकले बोलों से ऐसा लगता गोया वह मुसलमानों को सख्त नापसंद करता हो और हमेशा ही मौजूदा सरकार को नफरत की हद तक नापसंद करता. सरकार, राजनीति पर साफ और निष्ठुरता की हद तक तीखी सोच सामने रखता.

भारत के पहले ई-चुनाव के पूरे परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

 इंटरनेट हिंदू यानी सोशल मीडिया पर विचारधारा और चुनाव को लेकर जेहादी तेवरों के साथ सक्रिय मोदी और हिंदुत्व समर्थक.

एक तबका कह सकता है कि इन समर्थकों को बीजेपी के मुख्यालय 11 अशोक रोड और अहमदाबाद स्थित टीम मोदी के सोशल मीडिया प्रबंधक संचालित करते हैं.

मगर सच यह है कि ये इंटरनेट पर सक्रिय देशवासियों की वो जमात है, जो किसी तयशुदा राजनीतिक नतीजे तक पहुंचने के लिए काम करने के बजाय अपने गुस्से और सोच को एक व्यक्ति या विचार के साथ जोड़कर अपने ही मनमर्जी के ढंग से संचालित हो रही है.

Advertisement

इस वर्चुअल दुनिया में उन्हें अपने जैसे लोगों का भरा पूरा परिवार मिल गया है, जिनके साथ मिलकर वे बहस शुरू कर रहे हैं या किसी व्यक्ति या घटना की वजह से शुरू हुए विचार को अपने रंग में रंग रहे हैं. इनमें कुछ जाने-माने नाम हैं तो कुछ 'नेक्स्ट डोर' आम लोग भी.

इंटरनेट हिंदुओं को ऐसे पहचानें
1. अपनी ट्विटर प्रोफाइल में 'प्राउड हिंदू', 'प्राउड भारतीय', 'प्राउड देशभक्त' या 'प्राउड नैशनलिस्ट' लिखकर रखते हैं.
2. कुछ खास शब्दों का बार-बार इस्तेमाल, जैसे- हेट, स्यूडो सिक्युलर (Pseudo Sickular), कॉन्गीस, सीआरटीस, लिबरल, तुष्टिकरण, पेड मीडिया.
3. ट्विटर प्रोफाइल में 'अखंड भारत', 'आर्यन' और 'भारतीय' जैसे शब्द.
4. नरेंद्र मोदी के लिए प्यार और इस्लाम और ईसाई धर्म के लिए नफरत.
5. हिंदू देवताओं की तस्वीर, खास तौर से पुरुष देवताओं की या 'ओम' जैसे हिंदू प्रतीकों की तस्वीर.
6. मोदी की आलोचना करने वाले ट्वीट पर भड़क उठेंगे या उसका मजाक उड़ाएंगे.
7. ढेर सारे इंटरनेट हिंदू उनको भी फॉलो कर रहे होंगे और वे खुद भी ढेर सारों को.
8. नरेंद्र मोदी का लगभग हर ट्वीट रीट्वीट करेंगे.

Advertisement
Advertisement