scorecardresearch
 

रेप और पॉक्सो: रविशंकर ने मुख्यमंत्रियों और HC के चीफ जस्टिस को लिखा खत

रेप और पॉक्सो के मामलों में जल्दी कार्रवाई के लिए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा गया है.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

  • रेप और पॉक्सो के मामलों में जल्दी कार्रवाई की मांग
  • कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखी चिट्ठी

रेप और पॉक्सो के मामलों में जल्दी कार्रवाई के लिए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा गया है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की गई है रेप और पॉक्सो के मामलों में जांच 2 महीने में पूरी की जाए. वहीं हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से अपील की गई है कि इन मामलों में ट्रायल 6 महीने में पूरा कराया जाए. अभी देश में 700 फास्ट ट्रैक कोर्ट चल रहे हैं, जबकि 1023 नए कोर्ट खोले जा रहे हैं.

पत्र में आगे लिखा है, 'जो बेटी, बहन और परिवार इन जघन्य अपराधों का दुर्भाग्यपूर्ण शिकार हैं, उनके लिए निष्पक्ष और त्वरित सुनवाई चाहते हैं. केंद्र सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को हर संभव तरीके से बढ़ाने के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है.'

Advertisement

बता दें कि देश में इन दिनों रेप के मामलों को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों के जरिए रेप के मामलों को लेकर कड़े कानून की मांग भी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement