बुधवार का दिन भारतीय राजनीति में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ऐसा पहली बार
हुआ जब किसी मुख्यमंत्री की रैली में किसी ने सुसाइड कर ली हो. केजरीवाल
की रैली में एक किसान ने सुसाइड कर लिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.
इसके अलावा संसद में सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच बहस का दौर जारी
रहा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में नेट न्यूट्रैलिटी का भी
मुद्दा उठाया. दूसरी ओर संसद भवन की सुरक्षा में गंभीर खामियों की रिपोर्ट
सामने आई है. 5 बजे तक की अहम खबरों पर एक नजर...
1. केजरीवाल की रैली में किसान ने किया सुसाइड, लोग देखते रहे तमाशादिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर पर रैली के दौरान जैसे ही स्टेज पर माइक संभाला, वैसे ही राजस्थान के दौसा के रहने वाले एक किसान ने पास के ही एक पेड़ पर चढ़कर सुसाइड का प्रयास किया. मंच से केजरीवाल किसानों के हितों पर बोलते रहे और वो किसान जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझता रहा और अंत में वह जिंदगी की जंग हार गया.
2.IPL-8: कोलकाता बनाम हैदराबादकेकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें.
3.संसद में उठा नेट न्यूट्रैलिटी का मामला कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में नेट न्यूट्रैलिटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह इंटरनेट को भी कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेच रही है जबकि यह पूरे देश के युवाओं का अधिकार है.
4.संसद की सुरक्षा में सुराख, सिस्टम कमजोर संसद भवन की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. एक कमेटी ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि संसद की निगरानी में लगे 100 कैमरे खराब हैं. कमेटी ने कई और गंभीर खामियों की चर्चा की है.
5. ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ी PM मोदी की भेजी चादर अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भेजी चादर चढ़ा दी गई है. मोदी की ओर से बीजेपी के सीनियर लीडर मुख्तार अब्बास नकवी ने चादर चढ़ाई.
6. बिहार में तूफान का कहर, 32 की मौत बिहार में देर रात आई तूफान से करीब 32 लोगों की मौत हो गई है. अलग-अलग जगहों पर तूफान से करीब 80 लोगों के जख्मी होने की खबर है.
7. लैंड बिल के खिलाफ AAP की रैली भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी ने किसान रैली निकाली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली के जरिए मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.