scorecardresearch
 

News@2pm: एक क्ल‍िक में बड़ी खबरें

दौसा के किसान गजेंद्र की खुदकुशी पर संसद से लेकर सड़क तक हलचल मची है. एक ओर गजेंद्र के गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, दूसरी ओर दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. संसद में इस गंभीर मसले पर चर्चा जारी है.

Advertisement
X
खुदकुशी मामले पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
खुदकुशी मामले पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

दौसा के किसान गजेंद्र की खुदकुशी पर संसद से लेकर सड़क तक हलचल मची है. एक ओर गजेंद्र के गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, दूसरी ओर दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. संसद में इस गंभीर मसले पर चर्चा जारी है.

1. किसानों को बनाओ आत्मनिर्भर: मुलायम
गजेंद्र सिंह की खुदकुशी को लेकर लोकसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मोदी सरकार की निंदा की और कहा कि इस सरकार को अपनी कृषि नीति बदलनी होगी. मुलायम ने कहा, 'यह सिर्फ केंद्र की समस्या नहीं है, राज्य सरकार की भी समस्या है. अगर आप किसान को आत्मनिर्भर बना दोगे तो आपको किसी और देश से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

2. मसरत आलम पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस
कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम को श्रीनगर सेंट्रल जेल से जम्मू जेल शिफ्ट कर दिया गया है. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक मसरत आलम को जम्मू स्थित कोट भालवाल सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. मसरत पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

3. नांगल झामरवाड़ा में गजेंद्र का अंतिम संस्कार
आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान जंतर-मंतर पर खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार राजस्थान स्थ‍ित उनके गांव नांगल झामरवाड़ा में कर दिया गया. कई बड़े नेता उनके अंतिम संस्कार में शरीक हुए. हजारों लोगों ने नम आंखों से गजेंद्र को अंतिम विदाई दी.

4. पुलिस स्टेशनों पर CCTV लगाने के आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को अगले दो महीनों में दिल्ली के सभी थानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए. शिकायतकर्ता, खासतौर पर महिलाओं से पुलिस स्टेशन में पुलिसवालों के रवैये पर निगरानी रखने के लिए चीफ जस्ट‍िस एचएल दत्तू और जस्ट‍िस एसए बोबदे ने ऐसा करने का निर्देश दिया.

5. बिहार में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले तीन लाख कर्मी होंगे स्थायी
राज्य में कांट्रेक्ट पर काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही सरकार राज्य के तीन लाख से भी अधिक कर्मचारियों को स्थायी करने वाली है. इसके लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

6. आर्म्स एक्ट केसः सलमान ने दी हाजिरी माफी की अर्जी
फिल्म स्टार सलमान खान ने आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर की अदालत में हाजिरी माफी की अर्जी दी है. सलमान खान ने कोर्ट में पेश नहीं हो पाने के लिए तबीयत खराब होने का हवाला दिया है.

Advertisement
Advertisement