scorecardresearch
 

News @ 9AM: खबरों के लिए भटकिए मत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मौजूदा विदेश यात्रा के अंतिम चरण दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं. उधर पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने कारगिल युद्ध पर नया शगूफा छोड़ा है. पढ़िए 9 बजे तक की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
PM Modi in South Korea
PM Modi in South Korea

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मौजूदा विदेश यात्रा के अंतिम चरण दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं. उधर पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने कारगिल युद्ध पर नया शगूफा छोड़ा है. पढ़िए 9 बजे तक की बड़ी खबरें.

1. दक्षिण कोरिया पहुंचे PM मोदी
तीन देशों की यात्रा के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पीएम मोदी यहां के राष्ट्रपति पार्क ग्युन हाय के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

2. कारगिल पर मुशर्रफ के विवादित बोल
पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने नया शिगूफा छेड़ा है. उनका कहना है कि कारगिल युद्ध के वक्त ने पा‍किस्तानी सेना ने भारत को गर्दन से पकड़कर मुसीबत में डाल दिया था.

3. दिल्ली में गैंगरेप
साउथ दिल्ली की डिफेंस कालोनी में रविवार रात 26 वर्षीय युवती को अगवा करके 6 लोगों ने एक मकान में उससे गैंगरेप किया. चार आरोपियों को दक्षिणपुरी से गिरफ्तार कर लिया है.

4. 3 दिन के अमेठी दौरे पर राहुल
फूड पार्क को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे. वह तीन दिन अमेठी में ही बिताएंगे और यहां बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए किसानों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

5. अकबर महान तो महाराणा प्रताप क्यों नहीं: राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें अकबर को महान कहने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह बात उनकी समझ से परे है कि महाराणा प्रताप को महान कहने में क्या आपत्ति हो सकती है.

6. पाकिस्तानी लड़की से फेसबुक पर इश्क
राजस्थान के श्रीगंगानगर में सीमावर्ती गांव भागसर के युवक के पाकिस्तान की लड़की से इश्क का मामला चर्चा में है. यही नहीं बॉर्डर पास होने की वजह से खुफिया एजेंसिया भी इस मामले में सतर्क हो गई है.

7. सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया यूपी बोर्ड टॉप
बस्ती के हरैया के रहने वाले सर्वेश ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 96.8 फीसदी नंबर लेकर टॉप किया है. सर्वेश के पिता सब्जी बेचते हैं.

Advertisement
Advertisement