scorecardresearch
 

डेविड मिलर के शॉट से कॉन्स्टेबल की गई आंख, बच्चा बेहोश

अगर आप आईपीएल का मैच देखने जा रहे हैं तो जरा संभल कर रहें. खास तौर से किंग्स इलेवन पंजाब के तेज-तर्रार हिटर डेविड मिलर के शॉट्स से. बीते हफ्ते में उनके शॉट दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

Advertisement
X
David Miller
David Miller

अगर आप आईपीएल का मैच देखने जा रहे हैं तो जरा संभल कर रहें. खास तौर से किंग्स इलेवन पंजाब के तेज-तर्रार हिटर डेविड मिलर के शॉट्स से . बीते हफ्ते में उनके शॉट दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

इनमें से एक पुलिस कॉन्स्टेबल है जिसकी बॉल लगने से एक आंख चली गई. दूसरा, एक 10 साल का बच्चा है जो शनिवार को मिलर का शॉट लगने के बाद बेहोश हो गया.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर शनिवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पुल शॉट की प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान उनका एक झन्नाटेदार शॉट वहां लगे नेट के ऊपर से निकल गया और गेंद 10 साल के सिद्धार्थ उपाध्याय को जाकर लग गई. छाती पर गेंद लगने से सिद्धार्थ बेहोश हो गया.

सिद्धार्थ अपने पिता मयंक उपाध्याय के साथ भोपाल से मैच देखने मोहाली पहुंचा था. बेहोश सिद्धार्थ को एक पुलिसकर्मी मेडिकल रूम ले गया. पीसीए के सीईओ ब्रिगेडियर जीएस संधू (रिटायर्ड) ने घटना की पुष्टि की है. बाद में सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

Advertisement

कॉन्स्टेबल की गई थी आंख
इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डेन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच के दौरान मिलर का एक छक्का दर्शक दीर्घा में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को लग गया था. यह चोट इतनी तेज थी कि कॉन्स्टेबल की देखने की शक्ति चली गई. जब मिलर को इसका पता चला तो वह हैरान रह गए.

मिलर ने इस बारे में ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा, 'घटना का पता लगने के बाद से शॉक और दुख की स्थिति में हूं. मेरी प्रार्थना उनके साथ हैं.'

घायल पुलिसकर्मी आलोक ऐच का साउथ कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके बेटे ने बताया कि चोट की वजह से वह अपनी दाई आंख का विजन खो चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन उनकी नौकरी बरकरार रखे.

Advertisement
Advertisement