scorecardresearch
 

News @ 5PM: सारी बड़ी खबरें एक साथ

देश की सियासत करवट लेने को तैयार दिख रही है. कभी वोटबैंक व कुर्सी की खातिर एक-दूसरे के अलग हो चुकी 6 पार्टियां जनता परिवार में मिलकर एकजुट हो चुकी हैं. दूसरी ओर सियासतदानों की अजब-गजब बयानबाजी भी जारी है. 5 बजे तक की अहम खबरों पर डालिए एक नजर...

Advertisement
X
जनता परिवार के बड़े दिग्गज
जनता परिवार के बड़े दिग्गज

देश की सियासत करवट लेने को तैयार दिख रही है. कभी वोट बैंक व कुर्सी की खातिर एक-दूसरे के अलग हो चुकी 6 पार्टियां जनता परिवार में मिलकर एक हो गई हैं. दूसरी ओर सियासतदानों की अजब-गजब बयानबाजी भी जारी है. 5 बजे तक की अहम खबरों पर डालिए एक नजर...
1. एक हुआ जनता परिवार, 6 दलों को मिलाकर बनेगी पार्टी, मुलायम होंगे अध्यक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए जनता परिवार के छह दल एक साथ आ गए हैं. छह दलों को मिलाकर नई पार्टी गठन करने का ऐलान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने किया.

2. नेताजी जासूसी केस: ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की होगी समीक्षा
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिवार की जासूसी पर 'इंडिया टुडे' की खबर के बाद केंद्र सरकार ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट पर अहम कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने नेताजी के संदर्भ में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की समीक्षा के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया है. इस कमेटी की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे और पहली बैठक गुरुवार को होगी.

3. ...तो परिवार के साथ देश छोड़ने को तैयार हूं: आजम खान
यूपी सरकार में सीनियर मंत्री और एसपी नेता आजम खान ने कहा है कि अगर कोई और देश पनाह देने को तैयार हो, तो वे अपने परिवार के साथ देश छोड़ने को तैयार हैं. आजम खान ने कहा, 'मैं खुद को ईमानदार इंसान मानता हूं. इसके बावजूद अगर मुझ जैसे इंसान के खिलाफ बीजेपी के लोग आरोप लगाएंगे, तो मैं सपरिवार देश छोड़ने को तैयार हूं, अगर कोई देश मुझे पनाह देने को तैयार हो.'

Advertisement

4. मोदी ने आलोचकों को गलत साबित किया: तरुण विजय
बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण विजय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति के मामले में अपने आलोचकों को गलत साबित किया है. खासकर उन लोगों को जिन्हें इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर मोदी की अनुभवहीनता को लेकर आशंका थी.

5. राहुल की वापसी का अभी भी इंतजार, ट्व‍िटर पर छाए
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की वापसी का इंतजार बुधवार को खत्म हो सकता है. राजनीतिक जीवन से 55 दिनों की छुट्टी के बाद वह बुधवार को सामने आ सकते हैं. संकेत मिल रहे हैं कि इसी के साथ ही वह कांग्रेस में अपनी भूमिका को और विस्तार दे सकते हैं.

6. प्रज्ञा और पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत
2008 के मालेगांव बम धमाकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और श्रीकांत पुरोहित को राहत दी है. कोर्ट ने कहा है कि मकोका के तहत दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाए गए.

7. महाराष्ट्र उपचुनाव: शिवसेना के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाई कांग्रेस
चार राज्यों की रिक्त हुई सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती पूरी हो गई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और महाराष्ट्र की सात सीटों पर शनिवार को वोटिंग कराई गई थी.

Advertisement

8. भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बरकरार
हाल ही में खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का टीम इंडिया की वनडे रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement
Advertisement