यूपी सरकार में सीनियर मंत्री और एसपी नेता आजम खान ने कहा है कि अगर कोई और देश पनाह देने को तैयार हो, तो वे अपने परिवार के साथ देश छोड़ने को तैयार हैं.
आजम खान ने कहा, 'मैं खुद को ईमानदार इंसान मानता हूं. इसके बावजूद अगर मुझ जैसे इंसान के खिलाफ बीजेपी के लोग आरोप लगाएंगे, तो मैं सपरिवार देश छोड़ने को तैयार हूं, अगर कोई देश मुझे पनाह देने को तैयार हो.'
आजम ने कहा कि उन्होंने आज तक कभी न तो रिश्वत ली है, न ही किसी तरह का कमीशन लिया है, इसके बावजूद उन पर निशाना साधा जाता रहा है.
गौरतलब है कि आजम खान अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. सियासी बढ़त हासिल करने के चक्कर में कभी बीजेपी, तो कभी एसपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं.