scorecardresearch
 

नम आंखों से वाईएसआर को अंतिम विदाई

वाईएस राजशेखर रेड्डी के पार्थिव शरीर को कडप्पा जिले के उनके पैतृक गांव पुलिवेंदुला में दफना दिया गया.

Advertisement
X

हजारों शोकग्रस्त लोगों ने नम आंखों से शुक्रवार को दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी को अंतिम विदाई दी. रेड्डी को शुक्रवार शाम कडप्पा जिले के उनके पैतृक गांव पुलिवेंदुला में दफना दिया गया. रेड्डी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को हैदराबाद से पुलिवेंदुला पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. रेड्डी पुलिवेंदुला से ही विधायक थे. उनके पार्थिव शरीर को पहले हैदराबाद में रखा गया था जहां बड़ी संख्‍या में लोगों ने उनके आखिरी दर्शन किए.

अनेक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने रेड्डी को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित पार्टी के अनेक नेताओं ने बेगमपेट स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में रेड्डी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. क्रिकेटर से नेता बने मोहम्‍मद अजहरु‍द्दीन भी वाइएसआर के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे. नेताओं ने कैंप कार्यालय में शोक पुस्तिका में शोक संदेश भी लिखे.

Advertisement
Advertisement