scorecardresearch
 

लश्‍कर की धमकी से फिर मची खलबली

गृहमंत्री पी. चिदंबरम आज अटारी का दौरा कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले एक आतंक की चिट्ठी ने हड़कंप मचा दिया है. लश्कर ने अटारी रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर हमले की दी है धमकी. धमकी के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
X

गृहमंत्री पी. चिदंबरम आज अटारी का दौरा कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले एक आतंक की चिट्ठी ने हड़कंप मचा दिया है. लश्कर ने अटारी रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर हमले की दी है धमकी. धमकी के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
लश्कर की तरफ से आए इस खत में आतंकी तबाही की धमकी है. चिट्ठी के बाद से ही अटारी व स्‍वर्ण मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सतर्कता इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम आज यहां का दौरा करने वाले हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें बना दी गई हैं. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते द्वारा चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है. खत किसने लिखा, ये तो अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये ऐसे वक्त में आया है, जब देश में सुरक्षा अलर्ट है. जाहिर है ऐसी धमकियों को कोरी गीदड़भभकी भी नहीं समझा जा सकता.

Advertisement
Advertisement