scorecardresearch
 

लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर गिरफ्तार

एक बड़ी कामयाबी में सन् 2008 में बेंगलूर के श्रंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में कथित तौर पर संलिप्त लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध उग्रवादी और एक अन्य उग्रवादी को राजस्थान और केरल से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X

एक बड़ी कामयाबी में सन् 2008 में बेंगलूर के श्रंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में कथित तौर पर संलिप्त लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध उग्रवादी और एक अन्य उग्रवादी को राजस्थान और केरल से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बेंगलूर में बताया कि दोनों ने सक्रिय भूमिका निभाई थी लेकिन अभी उनकी निश्चित भूमिका के बारे में नहीं कहा जा सकता. जांच के बाद यह पता लगेगा.

एक अभियुक्त की पहचान उमर फारूक के रूप में की गयी है जिसे अजमेर से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा कासारगोड का धर्मगुरू इब्राहम मौलवी है.

48 वर्षीय लश्कर का संदिग्ध उग्रवादी मौलवी को कर्नाटक के एटीएस ने केरल में कासारगोड जिले के बादियादुक्का से कल रात गिरफ्तार किया.

बेंगलूर में सूत्रों ने बताया, ‘हम काफी समय से उनका पता लगा रहे थे.’ दोनों की गिरफ्तारी के लिये दो दल बनाये गये थे. एटीस मौलवी को बेंगलूर ले आयी है. दूसरे को भी जल्द वहां लाया जायेगा.

Advertisement

जुलाई 2008 के बम विस्फोटों में एक व्यक्ति मारा गया था जबकि 20 अन्य घायल हो गये थे.

Advertisement
Advertisement