हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में करमापा के मठ की जमीन अब राज्य सरकार की हो गई है. मठ में विदेशी करेंसी मिलने के बाद से धर्मशाला स्थित यह बौद्ध केंद्र सुर्खियों में है.
उल्लेखनीय है कि करमापा समर्थित एक न्यास तथा न्यायासियों के यहां से पुलिस ने चीन समेत 25 देशों की मुद्राओं में 7.5 करोड़ रुपये बरामए किए थे. मेहतापुर सीमा पर दो व्यक्तियों के पास से एक करोड़ रुपये बरामद होने के बाद ये छापे मारे गए थे. एक करोड़ रुपये जमीन के किसी सौदे के लिए कथित रूप से दिल्ली में मजनूं का टीला इलाके में स्थित बैंक से निकाले गए थे.