उना की एक अदालत ने विदेशी मुद्रा की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार एक दंपति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कर्मा थापा और उनकी पत्नी रीनजीन थापा को दिल्ली में मजनूं का टीला इलाके से गिरफ्तार किया गया था.
उना सीमा के पास 25 जनवरी को एक वाहन से एक करोड़ रुपये बरामद किये जाने के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
न्यायाधीश ने करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी के मुख्य सहयोगी शक्ति लामा की न्यायिक हिरासत की अवधि भी बढ़ा दी.