scorecardresearch
 

BJP नेताओं की बढ़ी चर्बी, सरकार के मंत्रियों की तोंद फूली हुई: लालू यादव

इंटरनेशनल योग दिवस पर आरजे़डी प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी नेताओं और पीएम नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त चुटकी ली है. लालू ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी नेताओं की चर्बी बढ़ गई है. बीजेपी के अधिकांश राष्ट्रीय नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और आरएसएस के पदाधिकारियों की तोंद फुली हुई है.'

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

इंटरनेशनल योग दिवस पर आरजे़डी प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी नेताओं और पीएम नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त चुटकी ली है. लालू ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी नेताओं की चर्बी बढ़ गई है. बीजेपी के अधिकांश राष्ट्रीय नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और आरएसएस के पदाधिकारियों की तोंद फुली हुई है.'

'PR बनाने में जुटी मोदी सरकार'
लालू यादव ने कहा, 'योग जैसे व्यक्तिगत मसले को प्रचार-प्रसार की मदद से मोदी सरकार अपना PR बनाने में जुटी है. ये शरीर को स्वस्थ बनाने का नहीं राजनीति का योग है. योग करने वाले अलग ही दिखते हैं. फिर एकदिन के लिए ये सब ढकोसला क्यों. मैं योग का विरोधी नहीं, पर लोगों को बेवकूफ बनाने के पाखंड का धुर विरोधी हूं.'

मजदूर को योग की क्या जरुरत: लालू यादव
लालू ने कहा, 'हमारे देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं. रिक्शा चलाने वाले को योग की क्या जरुरत. मजदूर को योग की क्या जरुरत जो दिन भर शारीरिक श्रम करता है. किसान पूरे दिन कसरत करता है, खेत-खलिहान में पसीना बहाता है. उन गरीबो को योग की जरुरत नहीं जो मेहनत की रोटी खाते है.'

Advertisement
Advertisement