scorecardresearch
 

दिल्ली: CISF कर्मियों के बच्चों को नहीं मिल रही बस सुविधा, 500 छात्रों पर असर

दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 500 बच्‍चे शिक्षक दिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी का भाषण नहीं सुन पाएंगे. इसके लिए अभिभावक सीआईएसएफ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के बच्चे सोमवार से स्कूल मिस कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें मिलने वाली बस सुविधा बंद कर दी गई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 500 बच्‍चे शिक्षक दिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी का भाषण नहीं सुन पाएंगे. इसके लिए अभिभावक सीआईएसएफ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के बच्चे सोमवार से स्कूल मिस कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें मिलने वाली बस सुविधा बंद कर दी गई है.

गृह मंत्रालय के एक निर्देश के अनुसार एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी अब 12 घंटे की जगह केवल आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे. यानी हर दिन अब दो की जगह तीन शिफ्ट में ये कर्मी तैनात किए जाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से 2 बजे तक की होती है. इसके चलते जो बस पहले उनके बच्चों को इस टाइम पर स्कूल पहुंचाया करती थी, अब कर्मियों को वहीं बसें कार्यस्थल पर पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं. यहीं वजह है कि बच्चों को दी जाने वाली बस सुविधा बंद कर दी गई है.
टीचर्स-डे पर पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण नहीं सुन पाएंगे झारखंड के स्‍कूली बच्‍चे

इसके खिलाफ बिजवासन में मौजूद सीआईएसएफ कैंप में अभिभावक विरोध कर रहे हैं. हालांकि सीआईएसफ के डायरेक्टर जनरल अरविंद रंजन ने इन शिकायतों को बेबुनियाद ठहराया है. उन्होंने कहां कि कर्मियों के बच्चों को बस सुविधा देने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की नहीं है. अब तक यह सुविधा केवल उनकी सहूलियत के लिए जी जा रही थी.

Advertisement

साल 2005 से सीआईएसएफ कर्मियों के बच्चों को स्कूल के लिए बस सुविधा दी जा रही थी.

Advertisement
Advertisement