11:31 PM भारत-चीन हालात पर अमेरिका की नजर: व्हाइट हाउस
11:11 PM गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए मामले, 7 लोगों की मौत
10:47 PM दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2414 नए केस, 67 लोगों की मौत
10:17 PM झारखंड में कोरोना के आज 56 नए केस, एक की मौत, 30 लोग हुए ठीक
10:02 PM टेलीकॉम मंत्रालय का BSNL को निर्देश- चीनी कंपनियों की उपयोगिता को कम करे
09:43 PM उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 2023
09:25 PM मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1359 नए केस, 77 लोगों की मौत
09:05 PM महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3307 नए केस, 114 लोगों की मौत
08:52 PM भारत -चीन तनाव: रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री की पीएम मोदी के साथ बैठक शुरू
08:30 PM दिल्ली में कोरोना के टेस्ट की कीमत घटाई गई, अब 2400 रुपये में होगा टेस्ट
08:21 PM J-K: पाकिस्तान ने राजौरी में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
07:49 PM UP: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लखनऊ जेल से रिहा हुए
07:31 PM दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए
07:28 PM आने वाले समय में और ICU की जरूरत होगी, अस्पतालों को लेकर डॉक्टरों से की बात: सीएम केजरीवाल
07:06 PM हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के आज 2 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 570
06:50 PM कर्नाटक में कोरोना वायरस के आज 204 नए मामले, 8 लोगों की मौत
06:38 PM सैनिकों के साहस और सर्वोच्च बलिदान को मैं नमन करता हूं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
06:17 PM केरल में कोरोना वायरस के आज 85 नए मामले आए सामने
06:05 PM नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 59 नए मामले, एक की मौत
05:48 PM आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए
05:15 PM गलवान में जो हुआ वह चीन द्वारा पूर्व नियोजित था: विदेश मंत्री एस जयशंकर
04:59 PM शहीदों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: सेना प्रमुख
04:31 PM लद्दाख में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 5 लाख रुपये देगी बंगाल सरकार
04:20 PM भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने की फोन पर बात, LAC पर तनाव को लेकर बातचीत
04:07 PM बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में नहीं बताया जा सकता: अमित शाह
03:56 PM उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 43 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 1985
03:43 PM जवानों की शहादत ने देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया: सोनिया गांधी
03:14 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः भारत अपनी अखंडता पर समझौता नहीं करेगा
03:13 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है
03:11 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
02:52 PM अखिलेश यादव- चीन को अब आर्थिक जवाब भी दे सरकार, चीनी आयात पर लगे अंकुश
चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए. चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी-आयात पर अंकुश लगाना चाहिए. सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में सरकार के साथ है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 17, 2020
02:51 PM अखिलेश यादव- चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित हों
02:25 PM नोएडाः चलती बस में महिला के साथ रेप का आरोप, पुलिस ने आरोपी और बस को पकड़ा
02:09 PM तटीय कर्नाटक और गोवा में अगले 5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना: IMD
02:01 PM आंध्र प्रदेश: कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 5,555, अब तक 90 की मौत
01:38 PM हिसारः बीजेपी नेता सोनाली फोगाट गिरफ्तार, थोड़ी देर में कोर्ट में पेश की जाएंगी
01:29 PM भारत-चीन विवाद पर PM मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई
01:07 PM दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का फिर से कोरोना टेस्ट, अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर
01:04 PM महाराष्ट्रः मुंबई के पास आज सुबह 11.51 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप आया
01:01 PM हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 568 केस में से 185 एक्टिव मामलेः स्वास्थ्य विभाग
01:00 PM हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 8 नए केस दर्ज, अब तक 6 मरीज की मौतः स्वास्थ्य विभाग
12:58 PM भोपालः दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज सिंह के खिलाफ फेक वीडियो मामले पर शिकायत दर्ज कराया
Bhopal: Congress leader Digvijaya Singh lodges a complaint against Chief Minister Shivraj Singh Chouhan for allegedly tweeting a doctored video of Rahul Gandhi on May 16 'with an intention to tarnish his image'. pic.twitter.com/y8byRVV0ly
— ANI (@ANI) June 17, 2020
12:37 PM दिल्लीः चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्वदेशी जागरण मंच के लोगों को हिरासत में लिया गया
12:19 PM दिल्लीः बीजेपी ने सभी तीनों नगर निगमों के मेयर के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया
Delhi BJP announces names of Mayors and Deputy Mayors for the three municipal corporations of the national capital. The party is in majority in all the three municipal corporations. pic.twitter.com/YnCI7lvSPW
— ANI (@ANI) June 17, 2020
12:06 PM प्रियंका गांधीः हमारी जमीन, हमारी संप्रभुता खतरे में, जवान भी शहीद हो रहे, लेकिन हम चुप हैं
Our land, our sovereignty is being threatened, our soldiers and officers have been martyred, are we just going to remain silent? India deserves the truth. It deserves a leadership that is willing to do anything before allowing its land to be taken. ..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 17, 2020
11:52 AM ब्रिटिश उच्चायोगः भारत और चीन सीमा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करे, हिंसा से फायदा नहीं होगा
Clearly, these are concerning reports. We encourage China and India to engage in dialogue on issues relating to the border – violence is in no-one’s interest, says a British High Commission spokesperson
— ANI (@ANI) June 17, 2020
11:33 AM सुशांत सिंह खुदकुशी केसः बिहार के एक वकील ने करण जौहर, सलमान खान समेत 8 लोगों पर केस किया
I have filed a case against 8 people including Karan Johar, Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan & Ekta Kapoor under Sections 306, 109, 504 & 506 of IPC in connection with actor Sushant Singh Rajput's suicide case in a court in Muzaffarpur, Bihar: Advocate Sudhir Kumar Ojha pic.twitter.com/9jNdqvXVKr
— ANI (@ANI) June 17, 2020
11:02 AM भुवनेश्वरः ओडिशा के बालासोर से बीजेपी विधायक मदन मोहन दत्ता का निधन
10:54 AM राजस्थान में अब तक कोरोना के 13,338 केस, 2,904 एक्टिवः स्वास्थ्य विभाग
10:52 AM राजस्थान में आज कोरोना के 122 नए केस दर्ज, 1 मरीज की मौतः स्वास्थ्य विभाग
10:50 AM ओडिशा में कोरोना के कुल 4,338 केस, 2,974 ठीक हुए, 1,350 एक्टिव मामले- राज्य सरकार
10:49 AM ओडिशा में कल कोरोना के 175 नए मामले सामने आए, 120 लोग ठीक हुए- राज्य सरकार
10:29 AM दिल्लीः PM मोदी की 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में शामिल होंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह
10:15 AM तेजस्वी यादवः चीनी सेना के साथ झड़प पर सर्वदलीय बैठक बुलाए केंद्र सरकार
मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले जाँबाज़ जवानों की शहादत को कोटिशः नमन। हमारी सेना के ज़ज़्बे पर पूरे देश को हमेशा गर्व रहा है।भारत सरकार से अपील करता हूँ कि फ़ौरी तौर पर सर्वदलीय बैठक आहूत करे ताकि देश को सही जानकारी मिल सके और हम सब एकजुटता से मुक़ाबला कर सके। जय हिंद।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 17, 2020
09:48 AM नगालैंड में कोरोना के 2 और नए केस, राज्य में अब तक 181 मामले-स्वास्थ्य मंत्री
09:46 AM नगालैंड में कोरोना के 181 केस में से 103 ठीक, 78 केस एक्टिव- स्वास्थ्य मंत्री
09:46 AM JK: नौगाम सेक्टर में बीती रात पाक की ओर से मोर्टार से सीजफायर का उल्लंघन- सेना
Pakistan violated ceasefire in Naugam Sector in the late evening hours of 16th June by firing mortars and other weapons. A befitting response was given: Chinar Corps, Indian Army #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) June 17, 2020
09:28 AM देश में कोरोना के 3,54,065 में से 1,55,227 एक्टिव केस
09:27 AM देश में कोरोना के 3,54,065 में से 1,86,935 मरीज ठीक हुए
09:26 AM देश में अब तक कोरोना के 3,54,065 केस में से 11,903 लोग मरे
09:25 AM चेन्नईः शहीद के पलानी के परिजनों को 20 लाख और एक नौकरी देगी तमिलनाडु सरकार
09:17 AM शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का
09:09 AM चीन के साथ झड़प पर राहुल गांधी - प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं. वह क्यों छुप रहे हैं?
09:02 AM लद्दाखः सीमा पर भारत-चीन के बीच स्थिति अभी भी बेहद तनावपूर्ण
08:34 AM बीजिंग एयरपोर्ट ने कोरोना वायरस के डर से 1,255 फ्लाइट रद्द की- AFP
07:49 AM ग्रेटर नोएडाः ऑटो पार्ट्स की एक कंपनी के गोदाम में आग लगी, ऑपरेशन जारी
07:36 AM न्यूजीलैंडः ऑकलैंड से 217 भारतीयों को लेकर विशेष एअर इंडिया विमान कुछ देर में उड़ान भरेगा
The second flight of Air India took off from Auckland airport this morning carrying 217 stranded Indians from New Zealand, back home under #vandebharatmisson: Indian High Commission in New Zealand pic.twitter.com/lnAXMGF4Xo
— ANI (@ANI) June 17, 2020
07:34 AM मिजोरम में कल तक 121 कोरोना केस में से 120 एक्टिव केसः राज्य सरकार
07:12 AM फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल के दाम में 55 पैसे और डीजल के दाम में 69 पैसे की वृद्धि
06:12 AM दिल्ली में कोरोना के 1,859 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 44 हजार के पार
05:29 AM फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 174 नए मामले, संक्रमित की संख्या बढ़कर हुई 1580
05:00 AM कोलकाता में कोरोना के 170 नए मामले, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 11,909
04:20 AM दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1859 नए मामले, 93 मरीजों की मौत
03:50 AM तमिलनाडु में 1515 नए केस, 49 की मौत, कुल कोरोना संक्रंमितों की संख्या हुई 48,019
03:16 AM अमेरिका ने हिंसक झड़प पर भारत-चीन से की बात, कहा- दोनों देश चाहते हैं शांति
02:55 AM अमेरिका में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 116,526
02:12 AM गलवान में हिंसक झड़प के बाद हिमाचल प्रदेश में भी चीन सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी
01:40 AM भारत-चीन के बीच खूनी संघर्ष पर गुटेरेस चिंतित, बोले- संयम रखें दोनों देश
01:25 AM लॉकडाउन में ट्रेन पकड़वाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप, दो RPSF कांस्टेबल गिरफ्तार
12:31 AM कोरोना: पीएम मोदी की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
12:28 AM तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1515 नए केस, 49 लोगों की मौत
12:05 AM नोएडा में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए, अब तक कुल 13 लोगों की मौत
12:01 AM दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1859 नए मामले, 93 लोगों की मौत