scorecardresearch
 
Advertisement

कुंभ मेला गोलमेज: मानवता का सबसे बड़ा समागम: CM योगी

aajtak.in | 13 जनवरी 2019, 8:01 PM IST

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला पर इंडिया टुडे गोलमेज सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. दिनभर चले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ को सफल बनाने के लिए सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए वो सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो. इस मंच से उन्होंने बसपा-सपा गठबंधन पर भी हमला किया, योगी आदित्यनाथ की मानें तो अब जब सपा-बसपा में गठबंधन हो गया है तो उन्हें हारना और भी आसान हो गया है. इस कार्यक्रम के दौरान कुंभ मेले के आध्यात्मिक और राजनीतिक महत्व पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा इस चर्चा में राज्य के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी पहुंचे.

7:31 PM (6 वर्ष पहले)

71 देशों के राजूदतों ने की तारीफ: सुरेश खन्ना

Posted by :- Devang Gautam
सुरेश खन्ना ने कहा कि इस साल 71 देशों के राजदूत 15 दिसंबर को मेला परिसर में आए थे. उन्होंने सारा इंतजाम देखा और तारीफ भी की. 17 जनवरी को राष्ट्रपति कुंभ में आएंगे. सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.  3 पुलिस लाइन, 40 थाने, 20 हजार पुलिसकर्मी, पीएसी की 20 कंपनी, पैरामिलिट्री की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है.
7:21 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Amit kumar Dubey
7:20 PM (6 वर्ष पहले)

प्रयागराज की सूरत बदल गई: सुरेश खन्ना

Posted by :- Amit kumar Dubey
सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रयागराज में सड़कों को चौड़ा किया गया है. यहां की सूरत बदली हुई है. यहां के लोग इसको महसूस भी करते हैं. कम समय में हमने पूरी तैयारी की है. कुंभ में 1,400 सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ की तैयारियों को लेकर खासतौर पर रुचि ली है.
7:15 PM (6 वर्ष पहले)

5 लाख वाहन के लिए पार्किंग का इंतजाम: सुरेश खन्ना

Posted by :- Amit kumar Dubey
पिछली बार कुंभ में पार्किंग की सुविधा नहीं थी, इस बार में 94 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. जिसमें करीब 5 लाख वाहन खड़े किए जा सकेंगे. मेले के अंदर 500 ई-रिक्शा की सुविधा है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतें नहीं आएंगी: सुरेश खन्ना
Advertisement
7:09 PM (6 वर्ष पहले)

12 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी: सुरेश खन्ना

Posted by :- Amit kumar Dubey
उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि प्रयागराज कुंभ में कभी 12 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाने आएंगे. उन्होंने बताया कि कुंभ का मुख्य तीन उदेश्य होता है स्नान, ध्यान और दान. अमृत के कलश को लेकर देवाताओं और दानवों के बीच संघर्ष हुआ था, उसमें से कुछ अमृत की बूंदें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन गिरे थे, जिससे यहां कुंभ का आयोजन होता है.
5:13 PM (6 वर्ष पहले)

ट्रैफिक और सुरक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Posted by :- Rahul Misra
ओपी सिंह ने बताया कि  कुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर में हजारों की संख्या सीसीटीवी कैमरा लगा है वहीं सैकड़ों  की संख्या में वॉच टॉवर बनाए गए हैं. इससे पहले मेले में भीड़ का संचालन पूरी तरह से मैनुअल होता था लेकिन इस बार टेक्नोलॉजी की मदद से  इस काम को अधिक बेहतर ढंग से  किया गया है.
4:58 PM (6 वर्ष पहले)

तीन महीने में होती है 12 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था

Posted by :- Rahul Misra
पूर्व मेला प्रबंधन और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने बताया कि कुंभ मेला में 12 करोड़ लोगों के लिए की जाने वाली पूरी व्यवस्था को सभी प्रशासनिक विभाग एकजुट होकर 3 महीने के समय में पूरा कर लेते हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है और ऐसी एफीशिएंसी दुनियाभर में कहीं देखने को नहीं मिलती.
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

हाई क्वॉलिटी का हॉस्पिटल बना है

Posted by :- Rahul Misra
स्वास्थ की समस्या न हो इसके लिए क्वॉलिटी के अस्पताल के  साथ 600 डॉक्टरों को तैनात किया गया  है.
4:46 PM (6 वर्ष पहले)

सैनिटेशन सबसे बड़ी चुनौती

Posted by :- Rahul Misra
इस साल 100 फीसदी ओपेन डेफिकेशन फ्री मेला है. लगभग 1 लाख 22 हजार टॉयलेट बनाए गए हैं और प्रत्येक सेप्टिक टैंक के निचे सिंटेक्स टैंक लगाया गया है जिससे किसी तरह का सीपेज नहीं रहेगा.
Advertisement
4:44 PM (6 वर्ष पहले)

12 से 14 करोड़ लोग पहुंचेंगे प्रयागराज

Posted by :- Rahul Misra
अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मनोज सिंह ने बताया कि इस 50 दिन के अंद 12 से 14 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. पहले 2000 हेक्टेयर की जगह 3200 हेक्टेयर का मेला क्षेत्र है. पहले नहान पर 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता था अब 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इसके साथ ही सिवरेज और ड्रेनेज की व्यवस्था इसके मुताबिक की गई है.
4:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
आतंकी हमले से बचने के लिए यूपी एटीएस तैनात: ओ पी सिंह
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

20 सेस 22 हजार पुलिसबल

Posted by :- Rahul Misra
ओपी सिंह ने  कहा कि मेले की सुरक्षा के लिए 20 से 22 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 80 बटालियन पैरामिलिट्री और एरियल स्नाइपर तैनात किए गए हैं.
4:35 PM (6 वर्ष पहले)

सैटेलाइट सिटी की तर्ज पर बन रहे हैं पार्किंग

Posted by :- Rahul Misra
ओपी सिंह ने कहा कि 4 से 5 लाख गाड़ियों को पार्क करने के लिए इस साल सैटेलाइट सिटी की तर्ज पर उसे विकसित किया जा रहा है. पार्किंग के पास श्रद्धालुओं को जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी.
4:33 PM (6 वर्ष पहले)

45 सेकेंड से ज्यादा स्नान नहीं हो सकता

Posted by :- Rahul Misra
ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस के  सामने चुनौती है कि वह 45 सेकेन्ड से ज्यादा किसी को स्नान नहीं करने देते क्योंकि इससे ज्यादा समय कोई संगम में रहा तो भगदड़ का खतरा बढ़ जाता है.
Advertisement
4:31 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
देश के सभी राज्यों की पुलिस को संपर्क में रखकर की जाती है तैयारी: ओपी सिंह
4:31 PM (6 वर्ष पहले)

कैसे होती है मेले की सिक्योरिटी?

Posted by :- Rahul Misra
राज्य के डीजीपी ने कहा कि इस साल पुलिस विभाग ने कुंभ की तैयारी का नारा सुरक्षित कुंभ दिया. सिंह ने बताया कि यह चुनौती इसलिए भी है कि यह दुनिया में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने का एक मात्र कार्यक्रम है और देश के साथ-साथ विदेशों से सैलानी यहां पहुंच रहे हैं.
4:26 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ मेले का मैनेजमेंट

Posted by :- Rahul Misra
यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह, अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और पूर्व गृह सचिव मनी प्रसाद मिश्रा ने अहम सत्र मैनेजमेंट ऑफ कुंभ मेला में शिरकत की. इस सत्र का  संचालन अजीत कुमार झा ने किया.
4:14 PM (6 वर्ष पहले)

आज भी कुछ अखाड़ों में महिलाओं के लिए जगह नहीं होने का क्या कारण है?

Posted by :- Rahul Misra



4:01 PM (6 वर्ष पहले)

विद्रोह क्यों जरूरी है महिला संतों के लिए

Posted by :- Rahul Misra
अंशुमान तिवारी ने पूछा कि आखिर क्यों भारत की संत परंपरा में महिलाओं के किरदार पर विवाद रहा है. महिला संत आमतौर पर विद्रोह के तौर पर सामने आती हैं.
Advertisement
3:57 PM (6 वर्ष पहले)

जनाना और मर्दाना गायकी!

Posted by :- Rahul Misra
लाइट म्यूजिक फॉर्म में एक नर्म आवाज की जरूरत होती है लेकिन जहां मर्दानी तान की जरूरत है वहां आवाज बुलंद होने की जरूरत है. हालांकि ऐसा नहीं है कि पुरुष जनाना गायकी नहीं कर सकते. उदाहरण के लिए बड़े गुलाम अली खां साहेब की ठुमरी में महिलाओं की व्यथा को गाया गया है और वह बेमिसाल है.

3:52 PM (6 वर्ष पहले)

महिला कलाकार करती हैं अधिक श्रम

Posted by :- Rahul Misra
भातखंडे विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ श्रुति साडोलिकर काटकर ने कहा कि आर्टिस्ट महिलाएं अपनी कला को निखारने के लिए की जाने वाली मेहनत परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए करती रही हैं और इससे साफ है कि उन्हें पुरुषों से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
3:49 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
भरत गुप्त ने कहा कि भारतीय नारी अपने मातृत्व को व्यापक और चिरंतन मानती हैं. पश्चिम में विमर्श स्त्री के पुरुष की  तुलना में स्वतंत्र होने की है.
3:49 PM (6 वर्ष पहले)

शैव अखाड़े चलाने वाले अधिक प्रगतिशील

Posted by :- Rahul Misra
भरत गुप्त ने कहा  कि शैव अधिक हैं और उनके अखाड़ों को चलाने वाले अधिक प्रगतिशील हैं. वहीं भारत में अखाड़ों में लिंग विमर्श भिन्न है. अभी इस विमर्श पर बोलने वाली महिलाएं भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व न करके पश्चिम का प्रतिनिधित्व करती हैं. भारत में महिलाओं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन चुकी है जबकि इस मामले में यूरोप के देश अभी भी भारत से पीछे हैं.
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

पुरुष और महिला के आगे-पीछे होने का विचार पाश्चात्य सभ्यता की देन

Posted by :- Rahul Misra
साध्वी ने कहा कि भारत की सभ्यता में महिला और पुरुष हमेशा एक साथ चलते की है वहीं उनके आगे-पीछे होने की बात पश्चिम की देन है.
Advertisement
3:41 PM (6 वर्ष पहले)

स्त्री और पुरुष का भेद संत के नाम पर आकर खत्म हो जाता है

Posted by :- Rahul Misra
लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी ने कहा कि संत शब्द के साथ ही महिलाओं और पुरुषों का भेद खत्म हो जाता है. साध्वी ने कहा कि देश के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े में भी महिलाओं और पुरुषों में कोई भेद नहीं है. जूना अखाड़े में भी महिलाओं को दीक्षा दी जाती है.
2:31 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ में प्रश्न पूछने पर पाबंदी क्यों?

Posted by :- Rahul Misra
 डॉ अरबिंद कुमार झा ने कहा कि जब व्यक्ति का दृष्टिकोण बहुत सीमित हो जाता है तब सवाल पूछने पर पाबंदी बढ़ जाती है.
2:23 PM (6 वर्ष पहले)

संगम की सरस्वती!

Posted by :- Rahul Misra
डीपी त्रिपाठी ने कहा कि गंगा का जल अमृत है और साक्ष्य यह है कि वह जल खराब नहीं होता. हिमालय से 9 गंगाएं निकलती हैं और इसी तरह सरस्वती भी हिमालय से आती है. गंगा यमुना के संगम की सरस्वती ज्ञान का परिचायक है.

2:12 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ की अर्थव्यवस्था: खत्म हो जाएगी इलाहाबाद की गरीबी

Posted by :- Rahul Misra
प्रोफेसर नील मनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस साल शुरुआत में 2500 करोड़ का बजट था फिर कुछ और मंत्रालयों ने इसमें अपना-अपना कार्यक्रम जोड़ा और कुल बजट 4,500 करोड़ रुपये हो गया. कुंभ एक कुछ दिनों का बाजार है और यह पैसा यहां खर्च किया जा रहा है तो जाहिर है  कि इस बाजार में रुपये की रफ्तार तेज होगी और इससे कुंभ के प्रभाव में रहने वाले लोगों की आय भी तेजी से बढ़ती है. इसके विपरीत स्थाई बाजार में रुपए की रफ्तार कम रहती है. लिहाजा एक बात साफ है कि रुपये की इस तेज रफ्तार से प्रयागराज गरीबी से मुक्त हो जाएगी. खास बात यह है कि सरकारी खर्च के अलावा देश और दुनिया से आने वाले लोग भी बड़ी मात्रा में इस एक महीने के रुपये खर्च होते हैं जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आता है.
1:58 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ क्यों उत्तर भारत तक सीमित है और दक्षिण में क्यों नहीं

Posted by :- Rahul Misra
भारत के ज्यादातर त्यौहार कृषि पर आधारित है. मनोज दीक्षित ने कहा कि कुंभ मेला भी कृषि के चलते उत्तर भारत तक सीमित रहा क्योंकि उत्तर भारत कृषि की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहा है. वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में कृषि के आधार पर अलग त्यौहार मनाए जाते रहे हैं.
Advertisement
1:53 PM (6 वर्ष पहले)

सूर्य, चंद्र और बृहस्पति के साथ शनि के प्रभाव से महत्वपूर्ण हो जाता है कुंभ

Posted by :- Rahul Misra
देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कुंभ का संबंध सूर्य, चंद्र और बृहस्पति गृह से है. ये आस्था का पर्व है और विज्ञान से देखना कठिन है लेकिन खगोल की दृ्ष्टि से देखना महत्वपूर्ण है. देवी प्रसाद ने कहा  कि इन तीन गृहों के अलावा शनि से भी कुछ संबंध है. प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में कुंभ का आयोजन इन ग्रहों की स्थिति पर निर्धारित होता है. वहीं जब इनपर शनि का प्रभाव पड़ता है तो कुंभ में स्नान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

1:46 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ का अर्थशास्त्र

Posted by :- Rahul Misra
दि वाई एंड हाउ ऑफ दि कुंभ शीर्षक के साथ इंडिया टुडे गोलमेज सम्मेलन पर प्रोफेसर डीपी त्रिपाठी, प्रोफेसर मनोज दीक्षित और डॉक्टर अरबिंद कुमार झा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी ने किया और सत्र के दौरान कुंभ के अर्थशास्त्र पर चर्चा की.
1:33 PM (6 वर्ष पहले)

अर्धकुंभ शब्द का पुराणों में कोई वर्णन नहींं

Posted by :- Rahul Misra
संतोष शुक्ल ने कहा कि अर्धकुंभ का कोई वर्णन ग्रंथों में नहीं है और इसे सुविधा के तौर पर कहा जाने लगा. जबकि ग्रंथो में प्रति 12 वर्ष में महाकुंभ और प्रतिवर्ष होने वाला कुंभ कहा जाता है.
1:28 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
पहले राजा-महराजा और अब राजनीतिक दल करते हैं  कुंभ पर राजनीति. यद दावा डीपी दूबे ने किया. वहीं अब पिछले साल बिहार में नितीश कुमार ने भी कुंभ का ऐलान कर दिया.
1:20 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ का प्रयाग से क्या रिश्ता है?

Posted by :- Rahul Misra
इंडिया टुडे के संपादक अंशुमान तिवारी ने पूछा कि आखिर कुंभ का प्रयाग या नदियों के संगम से क्या रिश्ता है?
Advertisement
1:18 PM (6 वर्ष पहले)

गंगा स्नान से जुड़ा महापर्व है कुंभ

Posted by :- Rahul Misra
डीपी दूबे ने कहा कि कुंभ मेला गंगा स्नान के लिए मनाया जाने वाला पर्व है. इस मेले का प्रारंभ हरिद्वार से होता है और कुंभ राशि से रिश्ता सिर्फ हरिद्वार के संदर्भ में है.
12:57 PM (6 वर्ष पहले)

सरस्वती नदी का उल्लेख ऋग्वेद में

Posted by :- Rahul Misra
संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि सरस्वती नदी का उल्लेख ऋग्वेद में है. सरस्वती के तीन स्वरूप है, भौतिक, आध्यामिक और दैविक.
12:50 PM (6 वर्ष पहले)

राशि कुंभ से गंगा किनारे कुंभ का संबंध

Posted by :- Rahul Misra
डॉ डीपी दूबे ने कहा कि कुंभ मेले के बारे में भ्रांतियां बहुत हैं. कुंभ का संबंध संगम से कतई नहीं है. कुंभ एक राशि है और इसका ज्ञान भारतीयों के ग्रीक सभ्यता से 2 सेंचुरी एडी में हो चुका था. लिहाजा कुंभ मेला गंगा नदी से जुड़ा है. हिमालय से निकलकर गंगा दरिद्वार से मैदान में पहुंचती है.
12:37 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ की मान्यता अमृत वर्षा से है

Posted by :- Rahul Misra
प्रोफेसर ने कहा कि कुंभ के आयोजन को अमृत वर्षा के संदर्भ में देखा जाता है. जिन जगहों पर अमृत वर्षा हुई वहां कुंभ का आयोजन किया जाता है.

12:34 PM (6 वर्ष पहले)

सरस्वती मिथक नहीं एतिहासिक नदी

Posted by :- Rahul Misra
सरस्वती नदी मिथक नहीं. प्रोफेसर भरत गुप्त ने कहा कि बीते तीन दशकों में हुई रीसर्च और नासा से मिले प्रमाणों से साफ हो चुका है कि सरस्वती मिथक नहीं बल्कि एक एतिहासित नदी है. लेकिन जब सरस्वती विलुप्त हो गई तब उसी रास्ते से यमुना नदी बह रही है.

Advertisement
12:31 PM (6 वर्ष पहले)

कुंभ का इतिहास और महत्व

Posted by :- Rahul Misra
इंदिरा गांधी नैशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के मेंबर ट्रस्टी भरत गुप्त, प्रयाग-दि साइट ऑफ कुंभ मेला के  लेखक डी पी दूबे और जेएनयू के  संस्कृत सेंटर के प्रोफेसर राम नाथ था और संतोष कुमार शुक्ल ने शिरकत की. इन शख्सियतों ने कुंभ के इतिहास और महत्व पर चर्चा की. इस अहम सत्र का संचालन अजीत कुमार झा ने किया.
11:59 AM (6 वर्ष पहले)

मायावती ने सपा को दी जरूरत से ज्यादा सीटें

Posted by :- Rahul Misra
योगी ने कहा कि मायावती ने समाजवादी पार्टी को जरूरत से ज्यादा टिकट दे दिया है. योगी ने दावा किया कि राज्य में सपा की स्थिति खराब है और वह 10 से ज्यादा सीटों पर चुनौती देने की स्थिति में नहीं है. योगी ने कहा कि सपा इस बार कन्नौज की सीट भी नहीं बचा सकती है.
11:55 AM (6 वर्ष पहले)

सपा-बसपा का एक साथ आना अच्छा, अब इन्हें निपटाना आसान

Posted by :- Rahul Misra
योगी ने कहा कि सपा-बसपा का एक साथ आना भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चैलेंज नहीं है. बल्कि इनके एक साथ आने से अब भाजपा के लिए इन्हें निपटाने का काम आसान हो गया है.
11:49 AM (6 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनें लाइव

Posted by :- Rahul Misra
11:45 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस अयोध्या के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा

Posted by :- Rahul Misra
योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कपिल सिब्बल के जरिए राम मंदिर के रास्ते में बाधा खड़ा करने का काम कर रहे हैं.
Advertisement
11:43 AM (6 वर्ष पहले)

अयोध्या की समस्या को पैदा करने वाले समाधान नहीं चाहते

Posted by :- Rahul Misra
अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमारी कोशिश है कि इसका समाधान निकले. लेकिन इस समस्या का समाधान सिर्फ भाजपा कर सकती है. जिन लोगों ने समस्या पैदा की है उनसे समाधान की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. ऐसे लोगों के लिए यह समस्या सिर्फ चंदा एकत्र करने का जरिया है.
11:41 AM (6 वर्ष पहले)

राजनीति के पाखंड को दूर करना धर्म का काम

Posted by :- Rahul Misra
राजनीति में पाखंड आएगा तो धर्म पर भी असर पड़ेगा और इसलिए धर्म की जिम्मेदारी बढ़ेगी
11:40 AM (6 वर्ष पहले)

भारत में आधे की नहीं पूर्ण की पूजा होती है

Posted by :- Rahul Misra
अर्धकुंभ का नाम बदलकर कुंभ करने पर योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आधे का कोई मतलब नहीं है. भारतीय समाज पूर्ण की अराधना करता है और इसलिए हमारे लिए पूर्ण अहम है और यह पूर्ण कुंभ है.
11:38 AM (6 वर्ष पहले)

आस्था का कुंभ अब टूरिज्म का कुंभ भी

Posted by :- Rahul Misra
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आस्था का कुंभ ही है और इसे वैश्विक स्वरूप देने की कोशिश की गई है. आस्था के साथ-साथ यदि कोई पर्यटन के लिए भी आना चाहता है तो उसका स्वागत है.

11:34 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
कुंभ मेला से राज्य का पर्यटन क्षेत्र देश का नंबर वन बन सकता है: योगी
Advertisement
11:31 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
सभी 6 विशिष्ठ स्नान तिथि के लिए विशेष सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद : योगी
11:25 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
कुंभ क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार बायोटॉयलेट का इंतजाम किया गया है: योगी
11:24 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
प्राचीन नगर प्रयागराज का कुंभ के लिए सौंदर्यीकरण किया गया है: योगी
11:23 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
रोड, रेल, जल और वायु मार्ग से प्रयागराज पहुंचने की व्यवस्था: योगी
11:21 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
इलाहाबाद के किले में कैद है सरस्वती नदी: योगी
Advertisement
11:20 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
देश में प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित होता है कुंभ. इनमें सबसे विशिष्ट कुंभ प्रयागराज का है- योगी
11:19 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
71 देशों के राजदूत अपने झंडे को लेकर कुंभ मेला पहुंचे हैं. मेला क्षेत्र में इन सभी देशों का ध्वज लहरा रहा है और इससे मेले को वैश्विक समर्थन मिला है.
11:17 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra



11:16 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
गांव-गांव तक धार्मिक तिथि से लोगों को रहती है कुंभ की जानकारी: योगी
11:15 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
कुंभ मानवता का  सबसे बड़ा आध्यामिक और धार्मिक समागम है: योगी
Advertisement
11:14 AM (6 वर्ष पहले)

कुंभ मेला गोलमेज सम्मेलन पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Rahul Misra
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया टुडे कुंभ मेला गोलमेज सम्मेलन के मंच पर.
11:06 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rahul Misra
कुंभ मेला 2019 का वजट 4,300 करोड़ रुपये
11:05 AM (6 वर्ष पहले)

कुंभ मेला इंडिया टुडे गोलमेज सम्मेलन का आगाज

Posted by :- Rahul Misra
इंडिया टुडे समूह के रीसर्च एडिटर अजीत कुमार झा का स्वागत भाषण
Advertisement
Advertisement