scorecardresearch
 

कुलभूषण के पिता-चाचा थे मुंबई पुलिस में

कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव करीब आठ साल पहले सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

Advertisement
X

कथित रॉ जासूस कुलभूषण जाधव के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनके पिता ने मुंबई पुलिस में काम किया था और वह सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

कुलभूषण के पिता मुंबई पुलिस में थे
कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव करीब आठ साल पहले सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उधर जब बांद्रा थाने में साल 2002 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन मामला दर्ज हुआ तब उनके चाचा सुभाष उस थाने के प्रभारी थे.

परिवार ने साध रखी है चुप्पी
सूत्रों ने बताया कि जाधव के परिवार को शुक्रवार देर शाम तब पाकिस्तान में उनकी गिरफ्तारी का पता चला जब मीडिया में यह खबर आई. सूत्रों के अनुसार कुलभूषण ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए नौसेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी और वह अपने कारोबार के सिलसिले में दुनियाभर में यात्रा करते थे.

Advertisement

भारत ने पाक के दावों को किया खारिज
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एक अफसर होने का दावा किया था, लेकिन पाकिस्तान के इस दावे को भारत सरकार ने बेबुनियाद बताया. सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान जिन्हें नौसेना अधिकारी कुलभूषण यादव बता रहा है, वो वक्त से पहले रिटायरमेंट लेकर भारतीय नौसेना से अलग हो चुके हैं.

रिहाई की मांग तेज
वहीं कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग जोड़ पकड़ने लगी है. रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को पाकिस्‍तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की. हालांकि इस पूरे मामले पर कुलभूषण के परिवार ने अब तक चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
Advertisement