scorecardresearch
 

कोलकाताः इरफान पठान को किस करने की कोशिश

कोलकाता में इरफान पठान उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उनकी एक प्रशंसक ने उन्हें किस करने की कोशिश की.

Advertisement
X
किस की कोशिश
किस की कोशिश

{mosimage}कोलकाता में इरफान पठान उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उनकी एक प्रशंसक ने उन्हें किस करने की कोशिश की. खुद को इरफान की फैन बताने वाली इस लड़की का नाम सबीना खातून है. एक निजी कंपनी के प्रोडेक्ट लांच समारोह में पहुंचे इरफान लकी ड्रा के तीन विनर्स को ऑटोग्राफ बैट दे रहे थे.

शिवांगी मेरा गला काट देगी: इरफान
सबीना को इरफान ने जब प्राइज दिया तभी सबीना ने इरफान को चूमने की कोशिश की. बाद में सबीना ने किस को जायज ठहराते हुए कहा कि जिसे आप चाहते हैं अगर वो आपके सामने हो तो किस करना क्या गलत है. इस पर इरफान ने कहा कि शिवांगी मेरा गला काट देगी.

धोनी के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ था
दो साल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन पर एक महिला प्रशंसक ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ कुछ इसी तरह की हरकत की थी. चौबीस बरस के इरफान के गालों पर भी एक महिला क्रिकेटप्रेमी ने चुंबन जड़ने की कोशिश की लेकिन लंबाई के कारण वह बच गए. इरफान ने उसे धीरे से अलग हटा दिया.

सबीना ने की चुंबन की कोशिश
यहां एक बीमा कंपनी में काम करने वाली सबीना खातून को इरफान और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान के साथ तस्वीर खिचाने का मौका मिला जब उसे यहां प्रचार के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के तीन विजेताओं में चुना गया. मंच पर उसने इरफान के करीब जाकर उसका चुंबन लेने की कोशिश की.

सोचसमझ कर ऐसा नहीं किया: सबीना
पार्क सर्कस की रहने वाली सबीना ने कहा कि इरफान को छूने का यह दुर्लभ मौका था. मैंने उसे छूने और उससे बात करने के बारे में सोचा लेकिन भावनाओं के आवेग में बहकर मैंने वह कर दिया जो सभी ने देखा. उसने कहा कि उसने सोच समझकर ऐसा नहीं किया था. उसने कहा कि मैंने उससे बात की और उसके साथ तस्वीर खिचवाई.

'मैंने चुंबन देने की कोशिश की'
सबीना ने कहा कि मैंने उससे उसकी मंगेतर शिवांगी देव के बारे में भी पूछा और बाद में उसे गले लगाने तथा चुंबन देने के लिये कहा. उसने कहा कि यदि मैंने ऐसा किया तो शिवांगी उसे मार डालेगी. फिर मैंने उसे चुंबन देने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही.

घटना की सुखद याद लेकर घर जाएगी सबीना
बाद में सबीना को मीडिया ने घेर लिया और उसे होटल से बाहर आने में भी दिक्कत हुई. इन सबके बावजूद सबीना ने कहा कि इस घटना की सुखद याद लेकर वह घर जायेगी. मीडिया से घिरीं सबीना ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा. आखिर कितने लोगों को ऐसा मौका मिलता है? इसलिये केवल उन्हें छूकर बहुत अच्छा लगा. बांग्लादेश के 2007 के दौरे के लिये भारतीय टीम के अनुकूलन शिविर के दौरान एक महिला ने धोनी को ईडन गार्डन्स में गले लगा लिया था.

Advertisement
Advertisement