कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रदर्शन कर रही है. कोलकाता की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ता विरोध रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि बाबुल सुप्रियो पर वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और नक्सलियों ने हमला किया और उनके साथ मारा-पीटा की है. राज्य में कानून व्यव्स्था नहीं है.
BJP leaders and workers take out a protest rally in Kolkata after Union Minister Babul Supriyo was heckled in Jadavpur University yesterday. Jay Prakash Majumdar,BJP state vice president says 'He was heckled and beaten by students of SFI and Naxals.There is no law in the state' pic.twitter.com/7vEImDWKIL
— ANI (@ANI) September 20, 2019
बता दें कि कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. सुप्रियो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.
जैसे ही बाबुल यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे तो कुछ वामपंथी छात्रों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करते हुए वहां से चले जाने को कहा. छात्रों ने 'बाबुल सुप्रियो वापस जाओ, वापस जाओ' के नारे लगाए. इस दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने बाबुल सुप्रियो के खिलाफ नारेबाजी के साथ उन्हें कैंपस में घेरे रखा.
मामला इतना बढ़ गया कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुरंजन दास को बीच बचाव करना पड़ा. इस दौरान वाइस चांसलर ने जब छात्रों से बात करने की कोशिश की तो उनको भी विरोध का सामना करना पड़ा.