ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का अंतिम संस्कार भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 10 बजे संपन्न हुआ. कप्तान माइकल क्लार्क ने ह्यूज के भाई और पिता के साथ पार्थिव शरीर को कंधा दिया. भारत की ओर से टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और कोच डंकन फ्लेचर भी विदाई यात्रा में शामिल हुए. ह्यूज की अंत्येष्टि मैक्सविल में हुई.
phillip-hughes-funeral-michael-clarke-weeps-for-his-dear-friend