कॉमर्स ग्रेजुएट पी. नवीन कुमार सोशल मीडिया पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कथित पोस्ट अपलोड करने की वजह से एक ही रात में कुख्यात हो गया. इस पोस्ट से जुड़े घटनाक्रम की वजह से बेंगलुरु को हिंसा की वो काली रात देखनी पड़ी, जो दशकों से उसने नहीं देखी थी.
नवीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. आजतक/इंडिया टुडे ने जब नवीन कुमार की सोशल मीडिया गतिविधियों को खंगाला और उसके परिवार के सदस्यों, दोस्तों से बात की तो 35 वर्षीय यह शख्स बंटी हुई राय वाला प्रतीत हुआ. आस्थावान, धर्मनिरपेक्षता का आलोचक, दूसरे समुदायों का शुभचिंतक और छोटी मोटी शरारत करने वाला.

किसी विशेष राजनीतिक विचारधारा से जुड़ाव नहीं
5 अगस्त को, अयोध्या में भूमि पूजन वाले दिन नवीन ने राम मंदिर निर्माण के समर्थन में पोस्ट लिखी. इस पर कुछ आलोचनात्मक कमेंट भी आए. लेकिन इंडिया टुडे के ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस से इस शख्स के बारे में अधिक खुलासा हुआ. नवीन के फेसबुक हैंडल को बारीकी से खंगालने पर पता चला कि उसकी कोई दृढ़ राजनीतिक विचारधारा नहीं है. इस हैंडल को नवीन डिएक्टिवेट कर चुका है.
वो अपने मामा और कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति के साथ मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएं देने वाली पोस्ट में दिखा.
जन्माष्टमी की शुभकामनाओं वाली एक पोस्ट में, भारत की धर्मनिरपेक्षता पर वह गर्व जताता है. इसने ऐसी तस्वीर अपलोड की जिसमें बुर्का पहने एक महिला के साथ राधा-कृष्ण बने बच्चे देखे जा सकते हैं.
"जब वे कहते हैं कि हम मुसलमानों से नफरत करते हैं, तो उन्हें ये दो तस्वीरें दिखाएं," ये उस तस्वीर का शीर्षक है जिसमें दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और अभिनेता इरफान खान को दिखाया गया है. नवीन ने यह इमेज 4 मई को पोस्ट की थी.
राजनीतिक महत्वाकांक्षी
गिरफ्तार संदिग्ध का भाई सक्रिय रूप से स्थानीय राजनीति में शामिल है लेकिन वो खुद अलग अलग पार्टी की विचारधाराओं में झूलता दिखता है. अगर नवीन खुद को मामा के साथ फेसबुक पर तस्वीरों में अपने को प्रमोट करता दिखता है तो इंस्टाग्राम पर उसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को जन्मदिन की बधाई पोस्ट करते हुए भी दिख जाता है. जिसमें वो वाईएसआर कांग्रेस नेता को मशाल वाहक बताता दिखता है.
View this post on Instagram
Advertisement
सनी लियोनी का फैन
एक्ट्रेस सनी लियोनी नवीन के लिए एक और रोल-मॉडल लगती हैं. 12 मई को, नवीन ने सनी लियोनी की तस्वीर पोस्ट करने के साथ कैप्शन लिखा- "साबित होता है हमारा अतीत कभी हमारे भाग्य का फैसला नहीं कर सकता."
विवादों से अजनबी नहीं
इस हफ्ते पैगंबर पर कथित रूप से अवमानना वाली पोस्ट से पहले, नवीन ने अप्रैल में कर्नाटक में कोरोना महामारी की शुरुआत के दौरान हुई पडारण्यपुरा हिंसा को लेकर विवादित बयान पोस्ट किया था. तब उसका बयान स्थानीय समुदाय के सदस्यों को रास नहीं आया था. नवीन साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाली तस्वीरें भी शेयर करता रहा.
जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो एक शख्स ने पहचान नहीं खोलने की शर्त पर इंडिया टुडे को बताया, “हालांकि नवीन के अधिकतर पोस्ट विवादास्पद नहीं थे, लेकिन वो हिंदुत्व के आलोचकों के साथ गर्म बहस में उलझता था. उसका जवाब उनके लिए कई बार अपमानजनक होता था.”
केस और शामिल होने से इनकार
नवीन पर कथित पोस्ट से दंगे भड़काने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं. पोस्ट को बाद में हटा दिया गया. पुलिस को दिए बयान में नवीन ने खुद कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. उसने पुलिस से यह कहा कि हिंसा से कुछ दिन पहले उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था.
नवीन के पिता पवन कुमार का कहना है, "मुझे नहीं पता कि पोस्ट के लिए कौन जिम्मेदार है. उसका फोन चोरी हो गया था. ये कोई भी हो सकते हैं, उसके दोस्त या षडयंत्रकारी. लेकिन हाल में, उसने राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान पटाखे छोड़े थे. शायद इस वजह से ये हिंसा हुई. लेकिन मैं यकीन के साथ नहीं कह सकता.”
मेघावी छात्र नहीं
नवीन के परिवार और दोस्तों का कहना है कि शुरुआती वर्षों में उसने पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली. पिता पवन कुमार ने कहा, "वो बेहतर पढ़ाई कर सके, इसके लिए मुझे उसके स्कूल बदलते रहने पड़े.”
नवीन की पड़ोसी और साथ पढ़ी एक युवती ने भी इस बात की पुष्टि की. इस युवती ने कहा, “हां, वो कभी पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं रखता था. मैं इस क्षेत्र में रहती हूं और हम इस बस स्टॉप से साथ स्कूल जाते थे.” इस युवती ने भी अपनी पहचान नहीं खोलने का आग्रह किया.
एक दशक से क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर का काम करने वाले एक शख्स ने इंडिया टुडे को बताया कि नवीन को कभी काम पर जाते नहीं देखा, इसके बजाय वो अक्सर "दोस्तों के साथ मस्ती" करते मिल जाता था.
नवीन के पिता पवन कुमार ने बताया कि कुछ अरसा नवीन ने रियल एस्टेट में हाथ आजमाया लेकिन नाकाम रहा. फिर वो एक प्राइवेट कंपनी में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये महीने का जॉब करने लगा. नवीन ने अपनी गर्लफ्रैंड वैष्णवी से जून में शादी की.
राजनीतिक परिणाम
विधायक मूर्ति ने मंगलवार से ही अपनी बहन के परिवार से दूरी बना रखी है. विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपनी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मूर्ति का कहना है कि अगर इसमें उनका भांजा भी शामिल पाया जाए तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने दबे शब्दों वाले ट्वीट में बेंगलुरु में हुई हिंसा के पीछे पारिवारिक विवाद, भाई-भतीजावाद और सत्ता को जिम्मेदार ठहराया है.
Such incidents indicate that this is a pre-planned attack. An explosion of people's frustration due to nepotism by local representatives and their hunger for power. It is not untrue that family feud provided a platform to this incident.
4/6
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) August 12, 2020
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत के मुताबिक लगभग 206 संदिग्धों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपीआई) के अहम नेताओं को हिरासत में लिया गया है जिनमें मुजामिल पाशा, सैयद अयाज, शेख आदिल, अफरोज पाशा और फिरोज पाशा शामिल हैं. आर अशोका जैसे बीजेपी नेताओं ने एसडीबीआई को प्रतिबंधित करने की मांग की है.