कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टोपी न पहनने वाले बयान की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है. गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने थरूर के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि शशि थरूर ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों की संस्कृति और उनकी वेशभूषा का मजाक उड़ाया है.
रिजिजू ने कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर के पहनावे को लेकर जो टिप्पणी की है, उससे मुझे बहुत चोट पहुंची है. कांग्रेस पार्टी तुरंत इस बयान पर माफी मांगे. रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी एक धर्म के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हैं. थरूर को धर्म को अलग रखकर बात करनी चाहिए और पूर्वोत्तर के लोगों के पहनावे की मजाक उड़ाना ठीक नहीं है. शशि थरूर नॉर्थ ईस्ट के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
I demand apology from the Congress Party for insulting the people of India's North East & Tribals. Shashi Tharoor described North-East people & Naga Tribal headgears as funny looking outlandish & hilarious.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 6, 2018
गौरतलब है कि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रन के दौरान पीएम मोदी से सवाल किया कि वह देश-विदेश का हर परिधान पहनते हैं, तो मुस्लिम टोपी से क्यों बचते हैं? थरूर ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया भर में घूमते हैं. जहां वह अलग-अलग तरीके के कपड़े पहनते हैं तो मुस्लिम टोपी से क्यों बचते हैं? इतना ही नहीं शशि थरूर पीएम मोदी के कपड़े के रंगों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को कभी किसी ने हरे रंग के कपड़े पहने नहीं देखा होगा.