scorecardresearch
 

केरल: फॉरेस्ट ऑफिसर ने पकड़ा 18 फीट लंबा किंग कोबरा, Video Viral, महिला की दिलेरी देख हैरत में पड़े लोग

केरल के तिरुवनंतपुरम के पेप्पारा इलाके में एक महिला वन अधिकारी जीएस रोशनी ने 18 फीट लंबा और करीब 20 किलो वजन का किंग कोबरा का रेस्क्यू किया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, बताया जा रहा है कि रोशनी अब तक करीब 1 हजार सांपों को बचा चुकी हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने किंग कोबरा का रेस्क्यू किया.

Advertisement
X
महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने पकड़ा किंग कोबरा
महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने पकड़ा किंग कोबरा

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में महिला वन अधिकारी जीएस रोशनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बड़े किंग कोबरा का रेस्क्यू करती दिख रही हैं. यह घटना पेप्पारा क्षेत्र की है, जहां एक नाले के पास बड़ा किंग कोबरा सांप देखा गया था.

जीएस रोशनी, जो कि बीट फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने बिना डरे करीब 17-18 फीट लंबे और लगभग 20 किलो वजनी किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि  रोशनी पूरे आत्मविश्वास के साथ सांप को संभालती हैं और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाती हैं.

17-18 फीट लंबे कोबरा का रेसक्यू

रोशनी इससे पहले भी सांपों को बचाने के कई वीडियो को लेकर चर्चा में रही हैं, लेकिन यह पहला मौका था जब उन्होंने किसी किंग कोबरा को रेस्क्यू किया. उनके साहस और समझदारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

अब तक करीब 1000 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुकी हैं 

बताया जा रहा है कि जीएस रोशनी अब तक करीब 1000 से ज्यादा सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चुकी हैं. वन विभाग की इस बहादुर अधिकारी का यह वीडियो एक बार फिर लोगों के बीच वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सराहा जा रहा है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement