केरल आने-जाने वाले रेल यात्रियों को अब टिकट खरीद पर ज्यादा किराया देना होगा. 1 जुलाई से केरल आने-जाने वाली और केरल में चलने वाली सभी ट्रेनों के एसी टिकटों पर 1 फीसदी का केरल फ्लड सेस लिया जाएगा.
इसी तरह से केरल में आने-जाने वाली माल गाड़ियों में ढोए जाने वाले माल पर 0.25 फीसदी का केरल फ्लड सेस वसूला जाएगा. रेल मंत्रालय ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया है.
रेल मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक, केरल के लिए एसी के टिकटों में एक फीसदी का केरल फ्लड सेस टिकट कैंसिल कराने की स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा. केरल फ्लड सेस (केएफसी) टिकट पर अलग से प्रिंट किया जाएगा.
रेलवे ने केएफसी वसूलने के तरीके को भी उदाहरण देकर समझाया है. रेलवे के मुताबिक अगर किसी टिकट की बेसिक वैल्यू हजार रुपये हैं तो इस पर 1 फीसदी का केएफसी लगाकर लगाकर धनराशि 1010 रुपये हो जाती है. इस पर सीजीएसटी और एसजीएसटी लगाकर कुल टिकट की कीमत 1060.50 रुपये हो जाएगी.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!