scorecardresearch
 

पत्‍नी को पीटा, फिर खुद पिटे, अब मंत्रीजी की कुर्सी गई

अभिनेता से राजनेता बने केरल के वन मंत्री केबी गणेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. गणेश के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है जबकि खुद गणेश ने भी अदालत में तलाक की अर्जी दे रखी है.

Advertisement
X

अभिनेता से राजनेता बने केरल के वन मंत्री केबी गणेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. गणेश के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है जबकि खुद गणेश ने भी अदालत में तलाक की अर्जी दे रखी है.

पत्नी द्वारा आरोप लगाने से कुछ घंटे पहले मंत्री ने एक फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर करके पत्नी पर ब्लैकमेल करने और उनसे दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

मंत्री का पारिवारिक विवाद एक बार फिर सार्वजनिक हुआ है. फिल्म अभिनेता से नेता बने कुमार ने तलाक की अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके निजी सहयोगी के सामने पिटाई की.

याचिका दायर होने के कुछ घंटों के भीतर यामिनी ने पलटवार करते हुए कहा कि पति के ‘अवैध संबंधों’ पर सवाल करने पर वह पिछले 16 वर्ष से घरेलू हिंसा की शिकार रही हैं.

यामिनी अपनी बातें बताते हुए रो पड़ीं और उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ओमान चांडी से भी न्याय नहीं मिला जबकि चांडी ने इस विवाद को सुलझाने का वादा किया था. दो बच्चों की मां यामिनी ने कहा, ‘मैंने क्या गलत किया है? वे मुझे बदनाम क्यों कर रहे हैं? अब चीजें इस स्तर पर पहुंच गई हैं कि पीड़ित आरोपित बन गई है.’

Advertisement

इस बीच कुमार के पिता और केरल कांग्रेस बी के अध्यक्ष आर बालकृष्णन पिल्लई ने सोमवार को मुख्यमंत्री से पार्टी की इस मांग को दोहराया कि पार्टी के आदेशों का पालन नहीं करने पर गणेश कुमार को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement