पुलिस ने शनिवार को ओडिशा के पूर्व कानून मंत्री रघुनाथ मोहंती और उनकी पत्नी प्रीतिलता को अपनी बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार किया. उनके 28 वर्षीय पुत्र राजा श्री मोहंती को इसी मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार करने के करीब एक पखपाड़े बाद मोहंती दंपति को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.के. शर्मा के अनुसार मोहंती दंपति ने अपने छिपने के लिए कोलकाता में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था.
अधिकारी ने बताया कि उन्हें आज (शनिवार) सुबह 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया. उन्हें राज्य लाया जा रहा है. उन्हें बालासोर में न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.