scorecardresearch
 

केरल के मुख्‍यमंत्री का बयान खेदजनक: प्रकाश करात

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने केरल के मुख्‍यमंत्री वी एस अच्युतानंदन बयान पर अफसोस जताया है.

Advertisement
X
प्रकाश करात
प्रकाश करात

मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने केरल के मुख्‍यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के उस बयान पर अफसोस जताया है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि अगर मेजर संदीप शहीद नहीं हुए होते तो उनके घर कुत्ता झांकने भी नहीं जाता.

करात ने इस मामले अच्युतानंदन से फोन पर बात भी की. करात ने मुख्‍यमंत्री अच्युतानंदन के बयान को खेदजनक बताया. मुख्‍यमंत्री के इस बयान की पूरे देश में निंदा हो रही है लेकिन मुख्‍यमंत्री ने अपने बयान के लिए माफी मांगने तक से इंकार कर दिया है.

अपने माता-पिता की इकलौती संतान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पिछले सप्ताह मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उनके पिता श्री के. उन्नीकृष्णन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.

Advertisement
Advertisement