सोमवार को घोषित होने वाली अरविंद केजरीवाल की नयी पार्टी अपना प्रस्ताव तैयार करने के लिए संविधान से काफी कुछ ग्रहण कर सकती है.
केजरीवाल की बनने वाली पार्टी की कोर टीम के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा, ‘हम नयी पार्टी के उद्देश्य लिख रहे थे और मैंने कहा कि यदि हम इसे संविधान की प्रस्तावना पर आधारित कर सकें तो यह महान बात होगी.’
उन्होंने कहा कि संविधान ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है अतएव वे लोग 26 नवंबर को पार्टी की घोषणा कर रहे हैं क्योंकि 1949 में इसी दिन को संविधान अंगीकार किया गया था.
राजनीतिक विश्लेषक यादव ने कहा कि वे लोग भारत में राजनीति को एक नयी दिशा देने की कोशिश कर रहे है. उनकी पार्टी न केवल नये चेहरे सामने लाएगी बल्कि राजनीति में नयी विचारधारा एवं संस्कृति को भी जन्म देगी.