एक महीने की अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को हंगामा मच गया. यह हंगामा बाटला हाउस एनकाउंटर की एसआईटी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायक आसिफ मोहम्मद ने मचाया. उन्होंने हंगामे के दौरान केजरीवाल को रेडियो झूठिस्तान का डायरेक्टर बता डाला.
आप सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद जैसे ही केजरीवाल से यह सवाल पूछा गया कि यदि सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की जा सकती है तो बाटला हाउस एनकाउंटर के लिए क्यों नहीं. इस पर जैसे ही सीएम बोलने वाले थे, वैसे ही वहां अचानक पहुंचे ओखला से कांग्रेस विधायक ने इस मुद्दे पर बवाल काट दिया. उनके हंगामा करते ही सीएम कॉन्फ्रेंस छोड़कर निकल गए.
आसिफ ने मांग की है कि बाटला हाउस की एसआईटी जांच क्यों न कराई जाए. आसिफ ने कहा कि आप सिखों के मसलों की एसआईटी जांच करवाना चाहते हो, मुसलमानों की क्यों नहीं. केजरीवाल जब चुनाव लड़ रहे थे, तब इन्होंने पंफलेट बंटवाए थे कि जब हम सत्ता में आएंगे तो बाटला हाउस एनकाउंटर की जांच करवाएंगे. आज आपका कहां गया वो वादा.
आसिफ ने कहा कि जब जांच नहीं करानी थी तो क्यों ओखला की जनता को भ्रमित किया, देश को क्यों गुमराह किया. जांच के नाम पर केजरीवाल ने सिर्फ धोखा दिया है. आप मुसलमानों के साथ क्यों भेदभाव की नीति अपना रहे हैं.
कांग्रेस चाहे तो मुझे निकाल दे...
उन्होंने कहा कि अब चाहे मुझे कांग्रेस पार्टी निकाल दे, लेकिन मैं आम आदमी पार्टी के फेवर में हाउस में वोटिंग नहीं करूंगा. उन्होंने कॉन्फ्रेंस में ही ऐलान कर दिया कि मैं केजरीवाल सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं.