दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के एक महीने का हिसाब देते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पैसे की कमी नहीं नीयत की कमी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने हर स्कूल को बुनियादी सुविधाएं दी हैं. हर स्कूल को हमने एक एक लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा हमने एक महीने में 58 रैन बसेरे बनवाए हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह पर केजरीवाल ने कहा कि वह कांग्रेस प्रवक्ता की तरह काम कर रहीं हैं. और प्रवक्ता रहते हुए वो आखिर निष्पक्ष कैसे रह सकती हैं. मैत्रेयी पुष्पा को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने की फाइल एलजी के पास भेज दी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर हरी झंडी मिल जाएगी. पुष्पा एक रुपये महीने पर काम करेंगी.
केजरीवाल ने कहा कि मैने धरने पर बैठे शिक्षकों से बात की थी. सभी धरने पर बैठे लोग काम पर लौटे तभी उन्हें पक्का किया जाएगा. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है. सरकार कोर्ट में कोई केस न हारे, इसलिए हम अब अच्छे वकील रख रहे हैं. पहले रखे गए सरकार वकील किसी न किसी राजनेता के रिश्तेदार थे. हम पूरी दिल्ली के लिए एक हेल्थ प्लान बना रहे हैं, जो जल्दी ही आपके सामने आ जाएगा.
दिल्ली सदन से लोकपाल बिल पास कराने के एक सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि ये दूसरी पार्टी तय करेगी. हम तो चाहते ही हैं कि ये पास हो. अगर इसमें दूसरी पार्टी ने सहयोग नहीं किया तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी. काम से विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि विवाद तो होंगे ही. काम हमने किए हैं, वही तो मैं आपको यहां गिनाने आया हूं.
सोमनाथ भारती के केस केजरीवाल बैकफुट पर नजर आए. उन्होंने कहा कि भारती केस में एलजी ने इंक्वायरी मार्क कर दी है. जिसकी जांच जस्टिस गर्ग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस इस समय ज्यादा सहयोग के मूड में नहीं है. हमने कुछ अधिकारी मांगे हैं और वो हमें मिल जाते हैं तो घोटालों की जांच जल्द शुरू हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि हम महिला सुरक्षा दल बनाने जा रहे हैं.
एक महीने की अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हम बारिश्ा के पानी को संरक्षित करेंगे. मिलेनियम बस डिपो हमने हटाया. 5500 नए ऑटो परमिट हमारी सरकार ने दिए. ठेकेदारी प्रथा को बंद करने के लिए एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी एक माह में रिपोर्ट देगी. शहीद पुलिसकर्मियों को हमने एक करोड़ रुपये दिए.