scorecardresearch
 

हड़ताल के कारण घाटी में आम जनजीवन प्रभावित, अलगाववादी समूहों ने भी किया समर्थन

उधमपुर में पिछले हफ्ते घाटी जा रहे एक ट्रक पर हुए हमले के विरोध में कारोबारी संस्थाओं की ओर से आहूत हड़ताल के कारण कश्मीर में आम जनजीवन बाधित रहा. हड़ताल का समर्थन अलगाववादी समूहों ने भी किया है.

Advertisement
X
हड़ताल का समर्थन अलगाववादी समूहों ने भी किया है
हड़ताल का समर्थन अलगाववादी समूहों ने भी किया है

उधमपुर में पिछले हफ्ते घाटी जा रहे एक ट्रक पर हुए हमले के विरोध में कारोबारी संस्थाओं की ओर से आहूत हड़ताल के कारण कश्मीर में आम जनजीवन बाधित रहा. हड़ताल का समर्थन अलगाववादी समूहों ने भी किया है.

कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन और कश्मीर इकोनॉमिक अलायंस ने हड़ताल का आह्वान किया जिसके कारण स्कूल, दुकानें और अन्य कारोबारी संस्थान बंद रहे. सार्वजनिक परिवहन जहां सड़कों से नदारद रहा वहीं टैक्सी सहित निजी वाहनों की सड़कों पर आवाजाही सामान्य रही.

सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के कारण सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम रही. शुक्रवार की रात जम्मू में कश्मीर स्थित एक ट्रक पर किए गए कथित पेट्रोल बम हमले के विरोध में कारोबारी संस्थाओं ने इस हड़ताल का आह्वान किया था. हमले में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए थे.

हमले में बुरी तरह जलने से घायल दो कश्मीरियों को इसके बाद उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अब तक हमले में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जेकेएलएफ सहित कश्मीर के अलगाववादी समूहों ने हड़ताल का समर्थन किया है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement