अमेरिका का मानना है कि मुंबई हमलों के संबंध में पाकिस्तानी बंदूकधारी अजमल कसाब को दी गई मौत की सजा निष्पक्ष और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया का परिणाम है.
सार्वजनिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री पी जे क्राउले ने कहा ‘‘कसाब पर मुकदमा भारतीय कानूनी प्रक्रिया का एक भाग था. हमने भी जांच में भारत की मदद की, स्वाभाविक तौर पर कसाब को सजा भारत की निष्पक्ष और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया का एक भाग है.’’
क्राउले ने कहा ‘‘आतंकवाद निरोध में हमारा भारत के साथ गहन सहयोग है और यह निश्चित तौर पर जारी रहेगा.’’ कसाब को मुंबई की एक विशेष अदालत ने छह मई को मौत की सजा सुनाई है. अदालत ने उसे सामूहिक हत्याओं और देश के खिलाफ जंग छेड़ने का दोषी ठहराया.