scorecardresearch
 

कसाब 83 मामलों में दोषी करार, सजा का एलान कल होगा

मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपी अजमल कसाब को मुंबई की विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया.

Advertisement
X

मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपी अजमल कसाब को मुंबई की विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया. कसाब को 83 मामलों में दोषी करार दिया गया.

कोर्ट सजा का एलान मंगलवार को करेगी. कोर्ट ने अंसारी और शबाउद्दीन को बरी कर दिया है. मुंबई के विशेष अदालत के जज एमएल तहलियानी ने मुंबई हमलों के 17 महीने बाद अपना फैसला सुनाया है.

करीब एक वर्ष पहले कसाब के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू हुई थी. तब से उसे किसी भी हमले से बचाने के लिए तैयार एक विशेष बुलेट प्रूफ और बम निरोधक कोठरी में बंद कर रखा गया है. इस कोठरी को एक सुरंग के माध्यम से अदालत से जोड़ा गया है जिसे कोई गोली या बम बेध नहीं सकता.

कसाब की सुरक्षा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 200 कर्मियों के एक दल को तैनात किया गया है. जेल के दो भाग हैं एक में विशेष अदालत तथा कसाब की कोठरी है तथा अन्य में 11 बैरक, एक जेल अस्पताल और हाई प्रोफाइल कैदियों के लिए एक अंडाकार कोठरी है.

Advertisement

न्यायाधीश एम एल तहिलयानी की अदालत में 30 गवाहों ने कसाब को उस आदमी के तौर पर पहचाना, जिसने उन पर गोली चलाई थी. उज्ज्वल निकम के नेतृत्व में अभियोजन पक्ष ने जांच के दौरान जब्त 1,015 लेख अदालत के समक्ष दर्ज कराए और अपने मामले के पक्ष में 1,691 दस्तावेज प्रस्तुत किए. अभियोजन ने यह भी तर्क दिया कि हमले में लश्कर ने पाकिस्तान की सुरक्षा सामग्री का भी उपयोग किया.

भारतीय कानून के इतिहास में पहली बार एफबीआई के अधिकारियों ने तकनीकी सबूत दिए कि हत्यारे ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम की मदद से पाकिस्तान से आए. वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के माध्यम से सबूत के तौर पर बताया गया कि हत्यारों ने अपने मोबाइल फोन से पाकिस्तान में बैठे आकाओं से बात की.

अभियोजन ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत भी पेश किए, जिनमें आतंकियों को बंदूकें लेकर घूमते और लोगों पर गोलीबारी करते दिखाया गया. ये तस्वीरें सीएसटी रेलवे स्टेशन, टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग, ताज महल होटल और ओबेराय होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा की थीं.

फोटो पत्रकार सेबेस्टियन डीसूजा और श्रीराम वरनेकर द्वारा खींची गईं कसाब की तस्वीरों को भी सबूत के तौर पर पेश किया गया. हालांकि कसाब ने कहा कि इन तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है और तस्वीरों में जिसे दिखाया गया है, वह कसाब नहीं है.

Advertisement
Advertisement