पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के विदेश जाने पर लगी रोक के मामले की सुनवाई अब मद्रास हाई कोर्ट में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम के सभी मामलों को मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है.
मद्रास हाई कोर्ट करेगा निपटारा
सुप्रीम कोर्ट के इस कदम के बाद मद्रास हाई कोर्ट ही सीबीआई के लुक आउट नोटिस के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. यानी अब ये तय हो गया है कि कार्ति के विदेश जाने को लेकर अर्जी का निपटारा भी मद्रास हाई कोर्ट करेगा.
तय की समय-सीमा
सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई पूरी कर मामले को निपटाने की समय-सीमा भी तय कर दी है. यानी मद्रास हाई कोर्ट को 2 महीने में इस लुक आउट सर्कुलर का निपटारा करना होगा.
बता दें कि कार्ति चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया कंपनी को विदेशी निवेश मंजूरी दिलाने के लिए कंपनी की तरफदारी करने का आरोप है. जिस वक्त ये डील का फायदा पहुंचाने का आरोप है, तब कार्ति के पिता और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. इस संबंध में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय कार्ति चिदंबरम की जांच कर रहे थे.