scorecardresearch
 

कर्नाटक के होटल में क्वारनटीन लोगों को मिला ऑफर- 25 हजार रुपये दो, घर जाओ

दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे करीब 70 लोगों को 14 दिनों के लिए होटल में क्वारनटीन कर दिया गया था. होटल में एक व्यक्ति ने उनमें से कुछ लोगों से कहा था अगर उन्होंने उसे 25,000 रुपये का भुगतान किया तो वे उस रात खुद घर जा सकेंगे.

Advertisement
X
पूरे देश में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फोटो: PTI)
पूरे देश में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फोटो: PTI)

  • क्वारनटीन होटल में एक व्यक्ति ने दिया था ऑफर
  • ऑफर देने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन अभी भी लागू है. लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ सहूलियतें भी दी गई हैं. इसके बावजूद तमाम सख्ती भी बरती जा रही है. कर्नाटक में बाहर से आए लोगों के लिए काफी सख्त नियम हैं वहां लोगों को राज्य में पहुंचने के साथ ही संस्थागत क्वारनटीन से गुजरना पड़ता है. ऐसे में वहां कुछ लोग बाकी लोगों को जल्दी घर जाने का लालच देकर पैसे ऐंठने की जुगत भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु के दिवा रेजिडेंसी होटल में सामने आया है.

जिस व्यक्ति ने दिवा रेजिडेंसी होटल में क्वारनटीन किए लोगों को यह ऑफर दिया था उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे करीब 70 लोगों को 14 दिनों के लिए होटल में क्वारनटीन कर दिया गया था. कृष्ण गौड़ा के रूप में पहचाने गए आरोपी व्यक्ति ने एक बुजुर्ग दंपति के साथ इस तरह की बातचीत की थी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आरोपी ने लोगों से कहा था कि अगर उन्होंने उसे 25,000 रुपये का भुगतान किया तो वे उस रात खुद घर जा सकेंगे. रिकॉर्ड की गई बातचीत में, वह कहता है, '18,000 कमरे का किराया है. फिर 4200 डॉक्टर की फीस है... इसे ठीक करने के लिए. अब और जरूरत नहीं है. वे आपको कोई भी कॉल नहीं करेंगे. कोई भी जांच नहीं होगी. वे इसे ठीक करवा देंगे. आपको कोई फोन कॉल नहीं आएगी न ही कोई दिक्कत होगी.' इसके साथ ही आरोपी को यह कहते हुए भी सुना जाता है, 'अगर आप सहमत हैं. तो हम आज रात 12 बजे आपके लिए एक वाहन की व्यवस्था करेंगे.'

क्वारनटीन में रह रहे जिन लोगों को यह प्रस्ताव दिया गया था उन्होंने इसे ठुकराना ही बेहतर समझा और सारे झमेले से दूर रहने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में बीबीएमपी के अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

आजतक ने क्वारनटीन में रह रहे उन लोगों में से एक से बात की, जिन्हें शनिवार को छुट्टी दे दी गई. हालांकि फिलहाल उन्हें होम क्वारनटीन रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने आजतक को बताया कि उन्होंने ही दूसरों को भी ऐसा कोई भुगतान करने और घर जाने के लिए मना किया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, "हम अभी भी नहीं जानते कि वह वहां पर कैसे पहुंच गया. उन्होंने हमें बताया कि वह कोई बाहरी व्यक्ति था. हमें पूरा यकीन है कि वह या तो होटल या बीबीएमपी से संबंधित था. क्वारनटीन होटलों में, आपको घुसने का मौका नहीं मिलेगा. वह लंबे समय से वहां था. यहां तक ​​कि उसने हमारे पहले दिन के नाश्ते के लिए भी हमसे पैसे लिए थे."

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement