scorecardresearch
 

BJP को नकार कर्नाटक जनता ने हमें चुनाः मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से साफ है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा को नकार दिया है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से साफ है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा को नकार दिया है.

कर्नाटक चुनाव परिणाम के मुख्य अंश | विधानसभा क्षेत्र के अनुसार परिणाम

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से कर्नाटक में सत्तारूढ़ BJP की विचारधारा के खिलाफ आया नतीजा है. देश के लोग जानते हैं कि कौन क्या है? लोगों ने BJP की विचारधारा को खारिज कर दिया है, जैसा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम से जाहिर होता है.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रयासों की सराहना करते हुए मनमोहन ने कहा, 'राहुल ने चुनाव प्रचार अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई और कड़ी मेहनत की. मैं कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.'

Advertisement
Advertisement