कर्नाटक के मंगलुरू में युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ. युवक मॉल में हिंदू राष्ट्र की वकालत कर रहा था. तभी मुस्लिम युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो में जिस आदमी को पीटा गया वह हिंदू है और जब उसने मॉल में मुस्लिम युवाओं को देखा तो उसने कहा कि यह हिंदू राष्ट्र है और उनके पास यहां रहने का अधिकार नहीं है. इसके बाद मुस्लिम युवकों ने उस पर हमला कर दिया.
Dr PS Harsha, Commissioner of Police, Mangaluru: 4 persons have been arrested & 1 person was questioned. We have registered a case & initiated appropriate legal action. This is a trivial issue. People should be responsible & help in maintaining law&order rather than provoking it. https://t.co/kVuWSkGYXr pic.twitter.com/bZqmo1kPdX
— ANI (@ANI) September 26, 2019
मंगलुरू पुलिस का कहना है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो युवकों के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा था. पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. सभी से अपील है कि वे तथ्यों की गलत व्याख्या न करें या मामले को सनसनीखेज न बनाएं.
इस मामले में पुलिस ने वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे अब्दुल रहीम साद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.