scorecardresearch
 

कर्नाटक निकाय चुनाव: जीत के बाद BJP उम्मीदवार का 'गांगुली स्टाइल' जश्न

बता दें कि 2013 के निकाय चुनाव में 4976 सीटों में से कांग्रेस 1960 सीटें जीती थी. जबकि बीजेपी और जेडीएस ने 905 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 1206 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करने में सफल थे.

Advertisement
X
जारी वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
जारी वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

कर्नाटक निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अभी तक सामने आए आंकड़ों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. हालांकि, दूसरे नंबर पर चल रही भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस से ज्यादा दूर नहीं है.

जैसे-जैसे नतीजे आते जा रहे हैं पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बागलकोट निकाय सीट के वार्ड नंबर 19 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरप्पा सीरागंगवार को जैसे ही अपनी जीत का पता लगा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वीरप्पा जीत दर्ज करने के बाद अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराते हुए खुशी का इजहार कर रहे हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जिस तरह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2002 में इंग्लैंड को उनके घर में हराकर किया था.

Advertisement

विधानसभा चुनाव के बाद एक बार कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ लड़े हैं. यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है. बता दें कि 31 अगस्त को निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे.

राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं. इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड पर नतीजे आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement