कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बादामी से कांग्रेस विधायक सिद्धारमैया ने अजीबोरगीब बयान दिया है. सिद्धारमैया ने कहा है कि काम उन्होंने किया है लेकिन लोगों ने आम चुनाव में वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया. उन्होंने कहा कि बादामी से बीजेपी को आम चुनाव में 9000 वोटों की लीड मिली.
बादामी में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप लोगों ने बीजेपी को वोट क्यों दिया? यहां पंचायत भवन हमने बनाया था. हमने आपको भोजन, शेल्टर दिया और आपने बीजेपी को वोट दिया. यहां से बीजेपी को 9000 वोटों की लीड मिली. मुझे आश्चर्य है.'
बता दें कि इस बार के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लोगों ने प्रचंड बहुमत दिया था. जिसके कारण एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनी. 2014 के बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया. भारतीय जनता पार्टी को इस बार 303 सीटें हासिल हुई है.
वहीं कर्नाटक में मौजूदा वक्त में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार है. लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक में लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया. आम चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस दोनों पार्टियों को ही लोगों ने जीत के लायक वोट नहीं दिए. बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस बार कर्नाटक में 28 में से 25 सीटों पर जीत मिली है.
बादामी विधानसभा क्षेत्र बागलकोट लोकसभा क्षेत्र में आता है. बागलकोट लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गड्डीगौडर पर्वतगौडा ने कांग्रेस के वीणा कशाप्पनवार को मात दी. गड्डीगौडर पर्वतगौडा ने 168187 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. गड्डीगौडर को 661662 वोट, जबकि वीणा कशाप्पनवार 495636 वोट मिले.