निर्भया की मां पर किए गए आपत्तिजनक बयान के बाद कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एचटी सांगलियान विवाद में फंसते जा रहे हैं, वहीं इस बयान के बाद निर्भया की मां ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व डीजीपी का बयान भारतीय समाज की मानसिकता को दर्शाता है.
पूर्व डीजीपी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'बेहतर होता अगर उन्होंने निजी टिप्पणी की जगह हमारी लड़ाई और संघर्ष के बारे में कहा होता. यह दिखाता है कि हमारे समाज में आज भी लोगों की मानसिकता और सोच नहीं बदली है.'
पिछले हफ्ते महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली महिलाओं को 'निर्भया अवॉर्ड' से सम्मानित करने के दौरान कर्नाटक के पूर्व डीजीपी सांगलियान ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था, 'निर्भया की मां के फिजिक को देखकर पता चलता है कि वह (निर्भया) कितनी सुंदर रही होगी.'
सुरक्षा पर भी विवादित बयान
पूर्व डीजीपी सांगलियान राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके इस हालिया बयान ने उन्हें विवादों में ला दिया. निर्भया की मां पर टिप्पणी करने के अलावा महिलाओं की सुरक्षा पर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था.
उन्होंने कहा, 'अगर आपको किसी ने काबू कर लिया है तो आपको वहां सरेंडर कर देना चाहिए, इससे हम खुद को मौत के मुंह से बचा सकते हैं.' उस कार्यक्रम में निर्भया की मां आशा देवी भी मौजूद थीं.
बयान की आलोचना होने के बाद अपनी सफाई देते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा, 'मेरे बयान पर लोग बेवजह विवाद बढ़ा रहे हैं, मेरा बयान सीमा के अंदर था. मैंने अपने बयान के जरिए महिलाओं की सुरक्षा के महत्त्व को बताया, क्योंकि उन्हें हर समय सुरक्षा दी जानी चाहिए.'
राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात निर्भया गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. यह घटना पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी रही.