कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए कहा जा रहा है. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री परमेश्वर नाइक इस बीच खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. पीटी परमेश्वर नाइक ने सोमवार को बेल्लारी में अपने बेटे की शादी की.
परमेश्वर नाइक के बेटे की शादी में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और पूरे वेडिंग हॉल में सभी लोग इकट्ठा भी हुए और किसी ने भी इस दौरान मास्क नहीं पहना हुआ था. इस तरह खुलेआम पीटी परमेश्वर नाइक ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस करेगी शिकायत दर्ज
केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन में ढील दी गई है, किसी भी राज्य से लॉकडाउन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में इतना बड़ा शादी समारोह करने की इजाजत भी नहीं दी गई थी. नाइक के बेटे की शादी में कई मंत्री और नेता बतौर गेस्ट शामिल हुए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ऐसे में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलू एक बार फिर कैमरे पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते पकड़े गए. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे. विधायक परमेश्वर ने इस मामले पर कहा, 'हमने लोगों से इस समारोह में शामिल नहीं होने के लिए कहा था और चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. लेकिन लोग खुद ही आ गए थे.'
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, 'हम इस मामले में शिकायत दर्ज करेंगे और इसमें विधायक नाइक का नाम भी आरोपी के रूप में होगा और हम NDMA एक्ट के तहत ये शिकायत दर्ज करेंगे.'