कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. सिद्धारमैया ने कहा, 'हमें राम राज्य बनाने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत है. हमें खाना खरीदने के लिए नौकरी की जरूरत है, लेकिन नौकरी कहां है. मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया से क्या हुआ. बिना जॉब के क्या पीएम नरेंद्र मोदी रावण राज्य बनाना चाहते हैं.'
कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत हारने के बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी. इसके बाद कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी थी और येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी.
We need strength to build Rama Rajya,
We need food to be strong,
We need jobs to buy food,
But where are the jobs?
What happened to Make in India, Mudra Yojana, Start up India, etc?
Without jobs, Is @narendramodi trying to build Ravana Rajya?https://t.co/qAJB1SBZpw
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 7, 2019
इसके बाद से लगातार सिद्धारमैया बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इससे पहले सिद्धारमैया ने राज्य सरकार पर कैबिनेट विस्तार को लेकर निशाना साधा था. सिद्धारमैया ने कहा था, येदियुरप्पा ने जितनी तेजी शपथग्रहण में दिखाई थी उतनी ही तेजी कैबिनेट विस्तार करने में क्यों नहीं दिखा रहे हैं.
सिद्धारमैया ने कहा था, 'बीएस येदियुरप्पा ने शपथग्रहण में बड़ी जल्दबाजी दिखाई, लेकिन कैबिनेट विस्तार करने में ये जल्दबाजी गायब है. बाढ़ और अकाल से लोग असहाय है, प्रशासन ने काम करना बंद कर दिया है, ये लोकतंत्र है या तानाशाही.'
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस के 13 और जेडीएस के 3 विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई थी. इसके बाद जेडीएस नेता कुमारस्वामी को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.