कर्नाटक में लगातार सरकार को अस्थिर किए जाने की बातें सामने आ रही हैं. वहीं अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनके एक विधायक को आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से फोन आया, जिसमें कहा गया शाम तक उनकी सरकार गिर जाएगी. कांग्रेस और जेडीएस के 10 विधायक पहले ही शामिल हो चुके हैं. अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो सुबह तक आपको 10 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा.
वहीं बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री सबूत और नाम दें. हमने हमेशा कहा है कि मुख्यमंत्री के व्यवहार से 20 विधायक नाखुश हैं.
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि विधायक ने मुझे बताया कि बीजेपी के नेता का उसके पास फोन आया था. उन्होंने जेडीएस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की. कुमारस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भगवान की कृपा और आपके आशीर्वाद से यह सरकार 4 साल के लिए सुरक्षित है.
वहीं, इस मामले पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक में सरकार को कोई खतरा नहीं है, कोई समस्या नहीं है. बीजेपी सरकार गिराने की काफी कोशिश कर रहे है, लेकिन वह सफल नहीं होंगे.
बता दें कि इससे पहले कुमारस्वामी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं वादा करता हूं कि आपकी (जनता) सारी उम्मीदों को पूरा करूंगा. मैं आपके सामने अपने दर्द को व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन कर नहीं सकता. मेरे पास सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी है.