दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब एक और नायक ने राजनीतिक बिसात पर अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है. मदुरै की धरती से साउथ फिल्मों के स्टार कमल हासन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया. हासन की पार्टी का नाम Makkal Neethi Mayyam है.

पार्टी के नाम के साथ ही उन्होंने पार्टी का झंडा भी जारी कर दिया है. हजारों की तादाद में मौजूद लोगों के बीच सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती भी मंच पर मौजूद रहे.
— shruti haasan (@shrutihaasan) February 21, 2018
पार्टी की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है. कमल हासन की पार्टी की वेबसाइट www.maiam.com है. जिस पर पार्टी ज्वाइन करने का विकल्प सबसे ऊपर रखा गया है.
ये है पार्टी के नाम का अर्थ
'मक्कल नीधि मय्यम' नाम का अर्थ है 'जन न्याय का केंद्र'. पार्टी के नाम की घोषणा से कुछ पल पहले हासन ने कहा, 'मैं आपका नेता नहीं... आपका जरिया हूं... इस सभा में सब नेता हैं.'
हसन की पार्टी के सफेद रंग के झंडे पर आपस में गोलाई में गुंथे छह हाथ बने हैं. तीन हाथ लाल और तीन सफेद रंग के हैं. इसके बीच एक सितारा बना है. हासन ने कहा कि पार्टी का गठन जनता के शासन की दिशा में पहला कदम है.
इससे पहले वह बुधवार सुबह सात बजे से ही एक यात्रा निकाल रहे हैं. अपनी तीन दिवसीय यात्रा को कम करके एक दिन का करने के बाद हासन ने कहा है कि वह 15-20 दिन बाद फिर से यात्रा पर निकलेंगे.
सुपरस्टार कमल हासन पार्टी की घोषणा से पहले पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित पैतृक घर पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की. यहां पूर्व राष्ट्रपति के परिजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.