सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि उन्होंने हरियाणा की आईपीएस अफसर संगीता कालिया से फोन पर बात की है. उन्हें भरोसा दिलया है कि वह उनके साथ हैं. इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी. ये वही संगीता हैं जिन्होंने हरियाणा के मंत्री अनिल विज को ही भरी सभा में डांट दिया था. विज से कहासुनी के बाद संगीता का तबादला भी कर दिया गया.
मंत्री विज को बताया गुंडा
इससे पहले काटजू ने 28 नवंबर को संगीता के नाम एक और पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था- संगीता! पूरा देश आपके साथ है. मंत्री अनिल विज ने गुंडे जैसा बर्ताव किया है. यह देश के लिए अपमान की बात है. आप दोषमुक्त साबित होंगी. अपना जज्बा कायम रखें. देश को आप पर गर्व है. अब ताजा पोस्ट में उन्होंने दोहराया कि विज ने गुंडे जैसा बर्ताव किया है.
हर संभव मदद का भरोसा दिया
काटजू ने लिखा है कि 'मैंने संगीता को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. मैंने उन्हें 2011 में सुप्रीम कोर्ट का अपना फैसला भी बताया था. यह आरएस सिंह बनाम यूपी मलेरिया रक्षक संघ पर था. इसमें मैंने और मेरी बहन जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्रा ने पाया था कि वरिष्ठ अधिकारियों का भी आत्म सम्मान होता है. यदि कोर्ट उनका सम्मान करता है तो उन्हें भी कोर्ट का सम्मान करना चाहिए. लेकिन देश के ज्यादातर राजनेता अब इस बात को नहीं समझ रहे हैं. लेकिन ऐसे नेताओं की वजह से संगीता जैसे अफसरों को हताश होने की जरूरत नहीं है.