हालीवुड की बहुचर्चित अभिनेत्री एंजेलिना जोली फोर्ब्स मैगजीन की तरफ से कराए गए एक सर्वेक्षण वर्ल्डस मोस्ट पावरफुल सेलिब्रिटी में पहले पायदान पर रही है.
यह कामयाबी पाकर जोली ने अब तक शीर्ष पर रहीं मशहूर टाक शो शख्सियत ओपरा विन्फ्रे की कुर्सी छीन ली है.
फोर्ब्स के मुताबिक इस सर्वे की रैंकिंग पिछले 12 महीने की आय और सेलिब्रिटी की मीडिया कवरेज के आधार पर की गयी है. इस सर्वे में मैडोना तीसरे पायदान पर हैं.