फ्रेंच-अमेरिकन जीव विज्ञानी व पेंटर जॉन जेम्स ऑडुबन (John James Audubon) और उनकी पेंटिंग दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि मंगलवार (26 अप्रैल) को सर्च इंजन गूगल (Google) ने ऑडुबन (Audubon) के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनकी पेंटिंग को अपने लोगों में लगाया है.
ऑडुबन का जन्म 26 अप्रैल 1785 को वर्तमान हैती में हुआ था और उनका लालन पालन फ्रांस में हुआ. बाद में वो अमेरिका चले गए. उनके मॉलिक काम 'बर्ड्स ऑफ अमेरिका' (Birds of America) में उत्तर अमेरिका के 700 से पक्षियों की प्रजातियां दर्ज हैं. जनवरी 1851 में उनका देहातं हो गया.