झारखंड में भाजपा के शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्यपाल एम ओ एच फारूक ने सोमवार को मुख्यमंत्री को उनसे मिलने को कहा.
राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने सोरेन से शाम साढे पांच बजे भेंट करने को कहा. उधर बीजेपी के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू) ने भी सोरने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.
अब सोरेन सरकार को 82 सदस्यों वाली विधानसभा में केवल 25 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. बीजेपी के समर्थन वापसी के तुरंत बाद जदयू ने भी राज्य सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर दी.