झारखण्ड में सरकार का नेतृत्व करने को लेकर भाजपा के साथ तमाम उठापटक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
सोरेन ने कहा, ‘मैं पांच साल के लिए सरकार बनाई है और इस कार्यकाल को पूरा करूंगा. कौन मुझे हटाएगा?’ अपने इस्तीफे के लिए कोई निर्धारित तिथि होने की बात को खारिज करते हुए सोरेन ने कहा, ‘सरकार बदलने का सवाल तब उठता है, जब विकास न हो रहा हो. लेकिन विकास तो हो रहा है’.
उल्लेखनीय है कि सोरेन वर्तमान में संसद सदस्य हैं और मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें 30 जून तक राज्य विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना होगा. गुरुवार को उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है. अपने सहयोगी दल भाजपा को सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव देने वाले सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन ने कहा, ‘पार्टी के अध्यक्ष (सोरेन) ने जो भी निर्णय लिया है, या लेंगे, उसे ही माना जाएगा’.
इसी बीच भाजपा नेता अर्जुन मुण्डा ने मीडिया के सामने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. गौरतलब है कि 18 मई को मुण्डा और सोरेन ने सरकार में नेतृत्व के 28-28 महीने के फार्मूले पर सहमति जताई थी, जिसमें भाजपा को पहले 28 महीने मौका दिया जाएगा.
राज्य के कृषि मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा, ‘पार्टी के अध्यक्ष के पास अंतिम फैसला लेने का अधिकार है और हम उसपर कायम रहेंगे’. इसी बीच कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा, ‘हम सरकार गिराने में विश्वास नहीं करते, लेकिन हम राज्य में जारी राजनैतिक संकट पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं’.